फैजाबाद। समाजवादी दलित युवा चेतना साइकिल यात्रियों का दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के लोगों ने यात्रा के पहुॅंचने पर अयोध्या में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दलित युवा चेतना साइकिल यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय व अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर का व साइकिल चला रहे 125 साइकिल यात्रियों का माला पहनाकर अयोध्या की सड़कों पर जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में कमलेन्द्र पाण्डेय, विवेक मिश्रा, पार्षद हाजी असद अहमद, लक्ष्मण कनौजिया, महेन्द्र शुक्ला, चैधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, महंथ रामदास त्यागी, नन्हकन यादव, महंथ अनिल मिश्रा, संत प्रसाद मिश्रा, रामभजन यादव आदि ने स्वागत किया। अयोध्या के रामचन्द्र परमहंस वार्ड के पार्षद लक्ष्मण कनौजिया की अगुवाई में रामघाट पर साइकिल यात्रियों ने सभा कर पूर्व की अखिलेश यादव सरकार की उपलब्धियाँ बतायीं। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने साइकिल चला रहे नौजवानों का स्वागत किया। इस मौके पर श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, रामभवन यादव, राम अजोर यादव, औरंगजेब खान, मो0 अपील बब्लू, सनी यादव, मिन्टू श्रीवास्तव, कामिल हसनैन, मो0 आसिफ चाॅंद, शादमान खान, शारिक हुसैन, शाहबाज खान लकी आदि ने स्वागत किया। साइकिल यात्रियों ने दूसरे दिन अयोध्या व कई आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ साइकिल चलायी और अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये। इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश अम्बेडकर व यात्रा के संयोजक रजनीश भारतीय ने साहबगंज स्थित डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, सहादतगंज स्थित वीरांगना ऊधा देवी व मिर्जापुर स्थित महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि साइकिल यात्रा 14 जुलाई को अयोध्या की प्रमुख सड़कों से होते हुए सिविल लाइन स्थित समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल के आवास पर पहुॅंचेगी। जहाॅं पर छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह स्वागत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि उसके उपरान्त यात्रा रूदौली के लिये रवाना होगी और रात्रि विश्राम करेगी। 15 जुलाई को यात्रा बाराबंकी के लिये रवाना होगी।
दलित युवा चेतना साइकिल यात्रियों का जगह-जगह हुआ स्वागत
8
previous post