पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पाराथनेथुआ गांव में दबंगों ने वृद्ध दंपत्ति को घर में घुसकर लात घूंसा व लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा जिससे पति पत्नी को गंभीर चोटे आई। पीड़ित ने कुमारगंज पुलिस में चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी है।
गांव निवासी त्रियुगी नाथ (70)व उनकी पत्नी आशापती(68) को गुरूवार की रात लगभग 11 बजे पड़ोसी राहुल पुत्र शिव पूजन शराब पीकर भद्दी भद्दी गालियां देते रहे थे जब त्रियुगी नाथ ने इसका विरोध किया तो राहुल ने त्रियुगी नाथ को धक्का देकर गिरा दिया तथा मारने पीटने लगे आशापती जब अपने पति के बचाव के लिए दौड़ी तो आरोपी के घर के अन्य सदस्य जिसमें नीतू ,राजकुमारी ,भारती ने भी घर में घुसकर दोनों लोगों को मारा पीटा। सूचना के बाद जब तक डायल हंड्रेड पुलिस पहुंचती तब तक सभी आरोपी भाग निकले। जब इसके संबंध में चौकी इंचार्ज हरेकृ्ष्ण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।