दबंग युवकों ने की छेड़खानी, जान से मारने की दी धमकी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

घटना ने आक्रोशित लोगों ने युवकों के घर को घेरा, पुलिस के आश्वासन पर शांति हुए परिजन

रुदौली। गुरुवार की शाम प्रसिद्ध देवकाली मंदिर से दर्शन करके लौट रही एक लड़की के साथ दबंग युवकों द्वारा छेड़खानी किए जाने एवं जान से मार डालने की धमकी दिए जाने की घटना से सनसनी फैल गई और आक्रोशित लोगों ने दबंग युवकों के घर को घेर लिया । इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह एसडीएम ज्योति सिंह सीओ धर्मेंद्र कुमार यादव कोतवाल विश्वनाथ यादव नयागंज चैकी प्रभारी रामखिलाड़ी किला चैकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी अपने दल बल के साथ एवं पीएसी के जवानों के अलावा पटरंगा मवई खंडासा रौनाही की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ले की लड़की गुरुवार की शाम अपने दो बहन और एक भाई के साथ प्रसिद्ध देवकाली मंदिर से दर्शन करके अपने घर लौट रही थी तभी सिनेमा रोड पर एक किराना की दुकान के पास शाम करीब 6 बजे एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने सरेआम लड़की से छेड़खानी की जान से मार डालने की धमकी दी एवं वीडियो भी बनाई । इसी दौरान लड़की की बहन ने अपने मोबाइल से अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी और तब तक इस घटना की जानकारी आग की तरह पूरे नगर में फैल गई देखते ही देखते कई मोहल्लों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचकर युवकों के बारे में जानकारी करके उनके घर को घेर लिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस का सारा अमला एवं आला अफसर मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया और उसी समय घटनास्थल व उसके आसपास के इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया एवं अभियुक्तों की धरपकड़ करने में जुट गई इसके बाद बड़ी तादात में लोग कोतवाली पहुंच गए और अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग पर अड़ गए उसी समय कोतवाली में मौजूद एसडीएम ज्योति सिंह एवं सीओ धर्मेंद्र कुमार यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि रात ही में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना की जानकारी मिलने पर रात ही में विधायक रामचंद्र यादव पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कसौधन भाजपा नेता आशीष शर्मा नीरज द्विवेदी राजेश गुप्ता सचिन कसौधन राज किशोर सिंह कुलदीप सोनकर उमाशंकर कसौधन बृजेश वैश्य सतीन्द्र शास्त्री आरएसएस प्रचारक रविंद्र कुमार रामसनेही लोधी सहित बड़ी तादाद में लोग कोतवाली पहुंचे सारी रात धर पकड़ का अभियान चलता रहा और लोग बाग सारी रात कोतवाली में डटे रहे हालांकि घटना में शामिल दो अभियुक्त को पुलिस ने रात ही में गिरफ्तार कर लिया था नयागंज चैकी प्रभारी राम खिलाड़ी ने बताया कि घटना में शामिल मोहम्मद तौफीक उर्फ छोटू पुत्र मजनू शाह निवासी पूरे खान एवं रेहान पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी पूरे बसावन को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में इस्तेमाल अपाची मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है बताया जाता है कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त डेविड ग्रुप के हैं।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

डेविड ग्रुप के दंबंग करते हैं खुलेआम अपराध

रुदौली। नगर क्षेत्र में दबंग युवकों का गैंग बना हुआ है जिसका नाम डेविड ग्रुप रखा है इसमें करीब 120 युवक शामिल है इन युवकों की उम्र 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक की है युवकों का यह ग्रुप काफी शक्तिशाली है यह लोग हर तरह के कामों का ठेका सुपारी लेते हैं लोगों को मारने पीटने धमकाने लड़कियों से छेड़खानी करने सट्टा खेलने खिलाने का काम है इन लोगों को महंगे मोबाइल रखने तेज बाइक चलाने महंगी बाइक का इस्तेमाल करने एवं नए नए फैशन का बाल रखने का प्रमुख शौक है। बताते चलें कि अभी इसी ग्रुप द्वारा मंगलवार 20 मार्च की देर शाम को आशनाई के चक्कर में हिंदू इंटर कॉलेज के पास एक युवक को गले पर चाकू मारकर घायल कर दिया था इसके अलावा कई अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं गुरुवार की शाम इस घटना के बाद से करीब दो दर्जन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए अपनी अभिरक्षा में लिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya