रजत जयंती समारोह में हुई सांस्कृतिक संध्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ आयोजन

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यामिता विभाग के 25 वर्ष पूरे करने पर रजत जयंती समारोह के अवसर पर मैनेजमेंट एलुमनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में लोकगीत, संगीत, नृत्य, गजल, मनोरंजक कार्यक्रमो की प्रस्तुति रही। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति विभाग की छात्रा दीपाली की रही जिसमें बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल बाबा के गाने पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्वाति ने देखा देखी दिल जुड़ गया रे पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियों में राखी और अभिषेक का गायन रहा जिसके बोल रहे हर शाम आंखों पर तेरा आंचल लहराए रहा। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सुरेंद्र मोहन का भोजपुरी गायन कनवा में सोहे बाली समेत ए गुड्डी ढेर भइल चोरवा सिपहिया गाकर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में समा बांध दिया। पुरातन छात्र पंकज चतुर्वेदी ने भी तेरे प्यार को रुसवा किया की प्रस्तुति दी। तुषार ने एकल प्रस्तुति में जनम-जनम साथ चलना का गायन किया।
इसी क्रम में हिमाद्री शुक्ला ने रघुकुल रीति सदा चली आई, रघुवर तेरी राह निहारे की शानदार प्रस्तुति दे सभागार को भक्तिमय बना दिया। सांस्कृतिक संध्या में विभाग के प्रो0 अशोक शुक्ला ने जो प्यार तूने मुझको दिया था वह प्यार तेरा लौटा रहा हूं का गायन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने शायरी करते हुए कहा रात आंखों में ढली पलकों में जुगनू आए हम रात के ख्वाबों में उसे छु आए की प्रस्तुति करते हुए माहौल को पूरा शायराना बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप के द्वारा इतना बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। काफी दिनों बाद यहां उपस्थित पुरातन छात्र अपने क्लास का अनुभव कर रहे होंगे। जो आपके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम में पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 आर एन राय, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, मैनेजमेंट एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ0 शैलेंद्र वर्मा, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, डाॅ0 रोहित सिंह राना, प्रशासनिक अधिकारी श्रीश अस्थाना, उपाध्यक्ष अतुल मिश्र, कोषाध्यक्ष कपिलदेव चैरसिया, सचिव डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, प्रेम बहादुर सिंह, रामकृष्ण गुप्ता, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अशोक वर्मा, समीर श्रीवास्तव, दुर्वेश सिंह, आशीष त्रिपाठी, शोभित सिंघल, मालविका, गौरीशंकर गुप्ता, पीयूष मल्ल, अभिषेक सिंह, गरिमा प्रकाश, गौरव, दिनेश, सुषमा जायसवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रितेश कुमार, डाॅ0 विवेक उपाध्याय, पियूष राय, रमेश मिश्र, निमिष मिश्रा सहित शिक्षक, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya