मंदिर निर्माण के लिए कुलपति ने किया भूमि पूजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अवध विवि के आईईटी संस्थान परिसर में बनेगा भव्य मन्दिर

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में सरयू एवं लव-कुश छात्रवास के समीप कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के दो वर्ष के कुशल कार्यकाल पर संस्थान के छात्र-छात्राओं के अनवरत अनुरोध पर विधि मंत्रोचार के साथ भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस भूमि पूजन में संस्थान के शिक्षकों एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।
भूमि पूजन के उपरांत संस्थान में इंजीनियरिंग एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाट्न कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 राम नयन राय, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आर के सिंह मुख्य अभियंता आर के सिंह, डाॅ0 सुरेंद्र मिश्र तथा डॉ बृजेश भारद्वाज द्वारा एक एक वृक्ष की देख-भाल की जिम्मेदारी ली तथा तैयार होने वाली इस वाटिका का नाम शिव वाटिका रखने पर सभी लोग द्वारा आम सहमति जतायी।
इस अवसर पर कुलपति ने ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया है कि प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक पेड़ लगाये ताकि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचा जा सके। इस अवसर पर डाॅ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 वंदिता पांडेय, डॉ0 महिमा चैरसिया, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, इ0 अवधेश यादव, इ0 प्रवीण मिश्र, इ0अमित सिंह, इ0परितोष त्रिपाठी, इ0 रमेश मिश्र, कौशल किशोर मिश्र, करुणा श्रीवास्तव, डॉ कविता श्रीवास्तव, डॉ गया प्रसाद तिवारी, इ0 शोभित श्रीवास्तव, इ0 आशुतोष मिश्र, श्री अभिनव तिवारी, सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रायंे उपस्थित रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya