सांस्कृतिक संध्या साकेत अभिव्यंजना में हुई मनमोहन प्रस्तुति
अयोध्या। सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों की छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने में सहायक होती हैं साकेत महाविद्यालय अवध विश्वविद्यालय का मुख्य महाविद्यालय है यहां की गतिविधियां हमारे विश्वविद्यालय को प्रभावित करती हैं उक्त बातें अवध विवि के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने साकेत महाविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या साकेत अभिव्यंजना में कहीं। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्र छात्राओं ने बहुत सुंदर एवं प्रभावी ढंग से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत करके जनमानस को जागरूक किया है। विशिष्ट अतिथि अवध विवि के कुलानुशासक प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे साकेत महाविद्यालय पर गर्व है और मुझे इस बात पर भी गर्व है कि मैं यहां का छात्र रहा हूं सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। विशिष्ट अतिथि कर्नल एन पी ओला डिप्टी कमांडेंट डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मात्र मनोरंजन का साधन नहीं होने चाहिए बल्कि इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिए हुए संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिए। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए अतिथियों का स्वागत इस शेर से किया कि, फसलें चमन को अपनी बहारो पे नाज था, आप आ गए तो सारी बहारो पे छा गएद्य सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कुमारी अनन्या एवं पल्लवी आदि छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की सत्यम तिवारी ने महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रणय कुमारत्रिपाठी ने युवा महोत्सव 2021 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह मुख्य नियंता डॉक्टर एसपी सिंह छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. बी.डी. द्विवेदी, लाइजिंग ऑफिसर डॉ वीके सिंह एवं सांस्कृतिक परिषद के सदस्य डॉ मिर्जा शहाब शाह डॉ. अंजनी कुमार सिंह डॉ रचना सिन्हा डॉ. सुरभि पाल डॉ. कुमुद सिंह डॉ रीता सिंह डॉ. छाया सिंह डॉ. अनामिका माथुर डॉ निधि मिश्रा एवं डॉ. संतलाल ने अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया। सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आयोजित इस संध्या का शुभारंभ आशुतोष मिश्रा द्वारा ओरी चिरैया गीत से हुआ पल्लवी झा ने अत्यधिक आकर्षक कथक नृत्य प्रस्तुत किया खुशी वंदना स्वाति आदि ने बीहू नृत्य प्रस्तुत किया करोना के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु प्रगति ज्योति अनुजा आदि द्वारा बहुत ही प्रभावी ढंग से भाव अभिनय प्रस्तुत किया गया। अर्पणा पाल ने बहुत ही मनमोहक भारतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया बाबा रंगीला हास्य प्रहसन अभिषेक दिग्विजय शिवानी आदि ने प्रस्तुत किया नारी सशक्तिकरण पर अनन्या निधि पल्लवी आदि ने सामूहिक नृत्य पेश किया वही “कहते हैं हमें प्यार से इंडिया वाले“ स्टंट डांस अंशिका सूरज आदि ने प्रस्तुत कियाद्य “घर मोरे परदेसिया“ सामूहिक नृत्य सुजिता स्नेहा एवं अंचल ने प्रस्तुत कर दर्शकों से तालियां बटोरी सुनील सुभाष उमेश के सामूहिक नृत्य वंदे मातरम स्टैंड डांस ने दर्शकों को राष्ट्र प्रेम से इतना सराबोर कर दिया कि प्रेक्षागृह भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों से गूंजने लगाद्य वृक्ष बचाओ थीम डांस “ना काटो मुझे“ दीपक आकाश एवं सार्थक आदि ने प्रस्तुत किया ब्रज अवध काशी का सामूहिक होली गायन फाग त्रिवेणी कीर्ति विभोर निधि अखंड आदि ने प्रस्तुत किया अंत में वंदना शिवम कशिश कीर्ति आदि के शानदार होली नृत्य होली रास नृत्य फूलों की होली“ने पूरा वातावरण होली मय बना दिया इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने अपने अशआरो एवं गालिब की गजलों से माहौल को शायराना बना दियाद्य कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व लेफ्टिनेंट डॉ मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय की एनसीसी आर्मी विंग ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर रविशंकर सिंह को गार्ड ऑफ आनर दियाद्य समारोह का संचालन डॉक्टर आशुतोष सिंह एवं बीएड की छात्राओं प्रतिभा शुक्ला एवं श्रीसुधा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया अतिथियों को धन्यवाद प्रबंध समिति के अवैतनिक सचिव आनंद कुमार सिंघल ने दिया कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य रामचंद्र जायसवाल अनिल अग्रवाल प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार मिश्र डॉ वेदप्रकाश वेदी डॉक्टर उपमा वर्मा डॉक्टर कविता सिंह डॉ रीना पाठक डॉ वंदना जयसवाल डॉ. प्रीति सिंह डॉ. मनीषा मिश्रा डॉ. पूनम जोशी , ओंकार नाथ शुक्ला सहायक लेखाकार भूपेश्वर गुप्ता आदि प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।