अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के अचानक खराब हो जाने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार दोपहर से खराब हुई यह मशीन शनिवार शाम तक ठीक नहीं हो सकी, जिससे दर्जनों मरीजों को बिना जांच के वापस लौटना पड़ा। अस्पताल में रोजाना सिर, पेट, छाती और अन्य गंभीर बीमारियों की जांच के लिए सीटी स्कैन कराने वाले मरीज आते हैं, लेकिन मशीन की खराबी ने उनकी मुश्किलें दोगुनी कर दीं।
सीटी स्कैन प्रभारी आशीष राय ने बताया कि मशीन का ट्यूब खराब हो गया है, जो इसके मुख्य पार्ट्स में से एक है। ट्यूब का ऑर्डर दे दिया गया है और सोमवार तक नया पार्ट आने व मशीन ठीक होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण मशीन बंद है, लेकिन जल्द ही इसे चालू कर लिया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों से धैर्य रखने की अपील की है।
मशीन खराब होने से सबसे ज्यादा प्रभावित दुर्घटना के शिकार, सिर में चोट लगे और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज हुए। कई मरीजों को प्राइवेट क्लीनिक में जांच करानी पड़ी, जहां एक सीटी स्कैन की कीमत 3000 से 5000 रुपये तक है। जिला अस्पताल में यह सुविधा निःशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध थी, जिससे गरीब मरीजों को बड़ा सहारा मिलता था।
शनिवार को अस्पताल पहुंचे एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि दूर-दराज से आए हैं, लेकिन मशीन खराब होने से वापस लौटना पड़ रहा है। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सीटी स्कैन मशीन पिछले कुछ वर्षों में कई बार खराब हुई है। रखरखाव की कमी और पुराने उपकरणों के कारण ऐसी समस्याएं बार-बार सामने आ रही हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही आधुनिक मशीनों की मांग भी जोर पकड़ रही है।