पकड़े गये बदमाश, निकले फर्जी पत्रकार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बंदूक की नोक पर ट्रकों से कर रहे थे वसूली, पांच गिरफ्तार

फर्जी आठ आईडी, दो माइक व एक कैमरा बरामद

सोहावल-फैजाबाद। एनएच-28 टोल प्लाजा तहसीनपुर के पास बंदूक की नोक से ट्रक को जबरन रोंकवा वसूली करने वाले गैंग के पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने घेरकर धर दबोचा। दबोचे गये बदमाश फर्जी पत्रकार निकले इनके पास से पुलिस ने आठ फर्जी पत्रकार का परिचय पत्र, दो चैनल का माइक और एक कैमरा बरामद किया गया। यह जानकारी रौनाही थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि सुधीर कुमार पुत्र मुलायम सिंह निवासी ग्राम लाड़पुर थाना भूता जनपद बरेली ने थाना पुलिस को सूचना दिया कि कुछ लोग बोलोरो व सफारी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी कर ट्रक वालों से बंदूक की नोक पर अवैध वसूली कर रहे हैं। उसने यह भी बताया कि उसकी ट्रक को भी जबरन रोंकवाकर इन लोगों ने 17 हजार रूपया वसूल लिया है। इसके अलावां यूपी 25 सीटी 2564 के चालक राजेश सिंह पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी ग्राम कुंआ डांड थाना बेवर जिला मैनपुरी से 15 हजार रूपये और ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 2565 के चालक हरीश कुमार निवासी ग्राम लाड़पुर मुरिया जनपर बरेली से 15 हजार रूपये अवैध तरीके से वसूल लिये गये हैं इस सूचना के आधार पर थाना रौनाही में मु.अ.सं. 220/18 आईपीसी की धारा 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक सिंह को भी दी गयी। अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना व स्वाट टीम ने तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास जाकर देखा कि बोलेरो व सफारी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी करके कुछ लोग आने वाली ट्रकों को डंडो व दो बंदूक दिखाकर रोंकने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों को संदिग्ध हालत में देख पुलिस ने जब घेराबंदी किया तो गाड़ियों में सवार व्यक्तियों ने ललकारते हुए कहा मारो गोली पुलिस आ गयी है। दोनों गाड़ियों से ताबड़तोड़ दो फायर किये गये परन्तु निशाना चूक जाने से पुलिस वाले बाल-बाल बच गये। मामला रविवार की भोर लगभग 5.30 बजे का हैं साहस का परिचय देते हुए पुलिसबल ने घेरकर पांच बदमाशों को धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाश अरविन्द सिंह भदौरिया पुत्र मोहर सिंह निवासी छुदियापुर थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ के पास से सोने की चैन, दो मोबाइल फोन, एक कीपैड लावा, नकद 4010 रूपया व डीवीवीएल फैक्ट्रीमेड बंदूक नम्बर 8404-2004 बार बोर, एक अदद खोखा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मनीष कुमार सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह निवासी ग्राम भरथूपुर मजरा मुबारकगंज जनपद फैजाबाद के पास से एक मोबाइल कीपैड सैमसंग कालेरंग का व 2320 रूपया, राजेश सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह निवासी ग्राम भरथूपुर मजरा मुबारकगंज जनपद फैजाबाद के पास से 100 रूपया, ओम प्रकाश सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी भरथूपुर मजरा मुबारकगंज जनपद फैजाबाद के पास से दो मोबाइल फोन, एक कीपैड और देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व. मोहर सिंह निवासी बर्ररा जनपद कानपुर नगर के पास से एसबीबीएल गन नम्बर 15200-96 बारह बोर, एक खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक सोने की चेन, दो जिन्दा कारतूस नकद 1972 रूपया बरामद किया गया। बोलेरो नम्बर यूपी 42 एक्यू 1752 व सफारी यूपी 78 ईए 4539 और 8 फर्जी पत्रकार का पहचान पत्र, दो अदद माइक, एक कैमरा बरामद किया गया। पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा कायम कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya