-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शांतिभोज में अजीत प्रताप सिंह झूल्लू को अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह के भाई अजीत प्रताप सिंह ‘झल्लू सिंह’ के तेरहवीं संस्कार पर शांतिभोज में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सांसद के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम स्थल त्रिमूर्ति गेस्ट हाउस में पूरे लोकसभा क्षेत्र से उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था काफी चाक चौबन्द की गयी थी। पुलिस जगह जगह पर बैरीकेंट लगाकर आगंतुकों के वाहनों को सही जगह पार्क करने की व्यवस्था कर रही थी। पूरे आयोजन के दौरान कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हुई।
शांति भोज बुधवार को दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ हो गया। दोपहर से ही बड़ी संख्या में लोकसभा अयोध्या क्षेत्र से भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिवक्ता, शिक्षक, चिकित्सक, स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। कई सांसद, विधायक, विशिष्ट जन शांतिभोज में सम्मलित हुए। कार्यक्रम अभी देर रात तक चलेगा। जिसमें अन्य कई विशिष्ट जनों के आने की सम्भावना है।
शांति भोज में शामिल होने वालों में रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय, सदस्य डा अनिल मिश्रा, राजा अयोध्या व ट्रस्ट के सदस्य डा विमलेन्द्र मोहन मिश्र, पूर्व सांसद विनय कटियार, बस्ती सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी, गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, पूर्व मंत्री अनिल तिवारी, हरैया विधायक अजय प्रताप सिंह, बाराबंकी विधायक शरद अवस्थी, आलापुर विधायक अनीता कमल, टाण्डा विधायक संजू देवी, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी राजरानी रावत, जौनपुर के पूर्व विधायक स ुरेन्द्र सिंह, वाराणसी के पूर्व विधायक केदारनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी, बहराईच के जिला प्रभारी नीरज सिंह, पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी, जिला शासकीय अधिवक्ता रामकृष्ण तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह, चौबुजी मंदिर के महंत बृजमोहन दास, चन्द्रहरि मंदिर के महंत कमलाकांताचार्य, हनुमानगढ़ी के महंत बलरामदास, महंत राजूदास, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय मौजूद रहे।