in ,

फसल सुरक्षा को लगे तार में था करंट, बालक की मौत

-थाना पूराकलंदर क्षेत्र के पूरे इच्छा तिवारी गांव में हादसा

अयोध्या। फसलों की सुरक्षा के लिए कंटीले तार के घेरे में करंट लगने से 10 वर्षीय बालक सानू की मौत हो गई। घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पूरे इच्छा तिवारी सरियावां गांव में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक पूरे इच्छा तिवारी सरियावां गांव में किसान सतीश कुमार ने छुट्टा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए खेत के चारों ओर कंटीली तार से सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। शुक्रवार की शाम गांव के विनोद कुमार उर्फ बबलू रावत का 10 वर्षीय बेटा सानू गांव के ही कुछ लड़कों के साथ खेत के पास ही मृत नीलगाय को देखने पहुंच गया।खेत में लगे तार में करंट दौड़ रहा था।तभी बबलू का पुत्र करंट की चपेट में आ गया।

उसे छटपटाता देखकर वहां से बच्चे भागकर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी । ग्रामीण जब पहुंचे तो बालक की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि शाम में ही नीलगाय की भी करंट लगने से मौत हुई थी। उसी नीलगाय को देखने गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने खेत मालिक सतीश कुमार को रात में ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ भी की। देर शाम तक पीड़ित परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई। परिवार में कोहराम मच गया है।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कोरोना संक्रमण से बचाव को महापौर ने शुरू किया जनसंपर्क

ट्रक ने महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत