अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने चचेरे भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए जाने पर हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया कि रौनाही थाना क्षेत्र के गांव करेरू का रहने वाला 22 वर्षीय तौफीक उर्फ़ गुड्डू पुत्र जब्बार थाना क्षेत्र के ही कांटे चौराहे पर मजदूरी का काम करता है। रोज की तरह सोमवार की देर शाम वह मेहनत मजदूरी कर घर वापस आया। इसी के बाद उसका चचेरा भाई अंसार पुत्र अकबाल उसे शौच के बहाने गांव के बाहर ले गया और वहां गन्ने के खेत के पास कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। तौफीक उर्फ गुड्डू को मरणासन्न करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। खोजबीन के बाद गुड्डू गंभीर हाल में गन्ने के खेत के पास मिला तो मामले की खबर पुलिस को दी गई और तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उचित उपचार के लिए उसको लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वर्तमान में उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। वारदात की खबर जब उसके मोहल्ले पहुंचे तो पड़ोसी सिरताज अहमद को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। सिरताज बचपन से ही अपने ननिहाल करेरू में रह रहे थे।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के गांव करेरू में चचेरे भाई की ओर से कुल्हाड़ी से हमला किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस में घायल को उपचार के लिए भिजवाया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad कुल्हाड़ी से हमलाकर चचेरे भाई ने किया मरणासन्न रौनाही थाना लखनऊ रेफर
Check Also
निषाद जयंती के अध्यक्ष का किया गया स्वागत, जिला अध्यक्ष पद पर बढ़ी कडुवाहट
-निषाद जयंती के अध्यक्ष बनाए गए हैं राम दुलार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद समाज में …