10 मार्च को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना
अयोध्या। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना प्रकिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद अयोध्या में नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतगणना के कार्य को त्रुटिविहीन व पारदर्शीता के साथ सभी मतगणना में लगे कार्मिकों के सहयोग से पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम में अपको जानकारी प्रदान की जायेंगी कि किस तरह से मतगणना दिवस के दिन कार्य सम्पादित किया जायेंगा।
मतगणना 10 मार्च 2022 को प्रातः 8-00 बजे से प्रारम्भ होगी जिसके लिये सभी कार्मिक प्रातः 7-00 बजे तक मतगणना स्थल राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगंज, अयोध्या में अपनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर को रिपोर्ट अनिवार्य रूप से करेंगे, जिसके पश्चात टेबल संख्या रिटर्निग आफिसर द्वारा आवंटित किया जायेगा। आवंटित टेबल संख्या पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आर्ब्जवर व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक बैठेगे। मख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीमती अनीता यादव ने बताया कि आज 95 मतगणना पर्यवेक्षक व 95 मतगणना सहायक की प्रथम पाली में एवं 95 माइक्रो आब्जर्वर की द्वितीय पाली में प्रशिक्षण कराया जा रहा है तथा दूसरा प्रशिक्षण 09 मार्च 2022 को प्रदान किया जायेंगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक को निर्देश देते हुये बताया कि प्रत्येक चक्र में टेबल पर कौन-कौन से बूथ की कण्ट्रोल यूनिट आनी वह प्रति टेबल पर उपलब्ध रहेगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी टेबल पर कण्ट्रोल यूनिट को लेकर आयेगा तो कण्ट्रोल यूनिट के कैरीकेश पर लगे बूथ के टैग को देख बूथ का मिलान रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी बूथ लिस्ट से करना है। कैरीकेश पर बंधे मतपत्र लेखा को खोलकर मशीन की संख्या एवं लिखे हुये मतों को मतगणना अभिकर्ताओं को बताना है, तद्पश्चात कैरीकेश पर बंधे टैग को दिखाकर अभिकर्ताओं की सहमति के उपरान्त सी०यू० को बाक्स से बाहर निकालना है तथा सी०यू० के निचले हिस्से पर लगी ग्रीन पेपर सील का नम्बर एवं ग्रीन पेपर सील अभिकर्ताओं को दिखानी है।
अभिकर्ता सहमत हैं तो पेपर सील को चाकू से काटना है तथा सी०यू० को पीछे से आन करना है और समस्त डिस्प्ले समाप्त होने के पश्चात रिजल्ट सेक्शन खोलकर रिजल्ट बटन दबाना है। उन्होंने माईक्रो आर्ब्जवर को प्रशिक्षण मे बताय कि टेबल पर प्रारूप-17 भाग-2 की दो प्रतियों प्रत्येक बूथ हेतु, गणना तालिका जिसपर बूथवार आवंटित कण्ट्रोल यूनिट का नम्बर होगा, बालपेन नीला रंग व कार्बन पेपर वितरित किया जायेगा। प्रत्येक चक्र में टेबल पर कौन-कौन से बूथ की कण्ट्रोल यूनिट आनी वह प्रति टेबल पर उपलब्ध रहेगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी टेबल पर कण्ट्रोल यूनिट को लेकर आयेगा तो कण्ट्रोल यूनिट के कैरीकेश पर लगे बूथ के टैग को देख बूथ का मिलान रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गयी बूथ लिस्ट से करना है (सी0यू0 में लगी सीलों की जाँच करना)।
तत्पश्चात दिये गये निर्धारित प्रारूप पर टेबल संख्या, चक्र संख्या विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की संख्या व नाम, कण्ट्रोल यूनिट की संख्या व बूथ की संख्या व नाम भरना है तद्पश्चात प्रारूप के कालम-2 में सी०यू० से प्राप्त प्रत्याशीवार एवं नोटा के मतों को भरना है तथा निर्धारित प्रारूप की दो प्रतियों में भरना है। उसके बाद निर्धारित प्रारूप की दोनों प्रतियों पर हस्ताक्षर कर एक मूल प्रति प्रेक्षक के पास जायेगी और एक कार्बन प्रति स्वयं के पास सुरक्षित रखी जायेगी।