Breaking News

जनपद के 11 स्थानों पर सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

– तैयारियां पूरी, व्यवस्था में नियुक्त किए गए जोनल मजिस्ट्रेट

अयोध्या। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का परिणाम रविवार देर रात तक आने की सम्भावना है। 11 स्थानों पर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी करते हुए जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
शनिवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जानकारी दी। बताया कि कोविड 19 की द्वितीय लहर को देखते हुए सभी 11 मतगणना स्थलों को सेनीटाइज करा दिया गया है। कोविड डेस्क की स्थापना कर दी गयी है। मतगणना रविवार को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना सहायक प्रातः 6 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

कहा कि मतगणना परिणाम आने के पश्चात कोई भी विजयी प्रत्याशी किसी भी प्रकार न तो विजय जुलूस निकालेगा न ही किसी प्रकार का हर्ष प्रकट करेगा। पूरे जनपद में धारा 144 लागू है। जनपद के सभी अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को धारा 144 का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड 19 की द्वितीय लहर बड़ी तेजी से फैल रहा है ऐसे में जनपद को संक्रमण से बचाना भी आवश्यक है। विजय जुलूस पर प्रतिबंध के साथ ही विजयी प्रत्याशी ऐसा कोई कृत नहीं करेगा जो रनर को अप्रिय लगे। धारा 144 के तहत किसी भी स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र नही हो सकते हैं।

डीएम ने बताया कि सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की बैठक कर अथवा सम्पर्क कर सभी को यह स्पष्ट कर दें जनपद में धारा 144 लगी है ऐसे में सभी प्रकार के जुलूस आदि निकालने पर प्रतिबंध है। जो प्रत्याशी जुलूस आदि निकालेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी निर्देश जारी किया गया है।

निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित, देनी होगी हर सूचना

– जिला अधिकारी ने बताया कि सूचनाओं के आदान प्रदान को नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कण्ट्रोल रूम नम्बर 05278-220380, 222380 है। इनके अलावा विकासखण्ड पूराबाजार में जोनल मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह मोबाइल नम्बर 9454416103, मयाबाजार में जोनल अधिकारी विजय कुमार सिंह 9454416107, मसौधा में जोनल मजिस्ट्रेट प्रमेश कुमार 9454416110, सोहावल में जोनल मजिस्ट्रेट स्वनिल कुमार यादव 9454416106, बीकापुर में जोनल मजिस्ट्रेट केडी शर्मा 9454416104, तारून में पवन कुमार गुप्ता 9454416108, हरिग्टनगंज में डीपी सिंह 8299859598, अमानीगंज में दिग्विजय प्रताप सिंह 9454416105, मिल्कीपुर में अरविन्द कुमार तिवारी 9454416109, रूदौली में विपिन कुमार सिंह 9454416111 व मवई में जोनल मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह मोबाइल नम्बर 9919369551 को जिम्मेदारी है।

मतगणना कवरेज के लिए अलग से रहेगी व्यवस्था

-जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया कि सभी मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के कवरेज को एक अलग टेन्ट, कुर्सी एवं टीवी सहित व्यवस्था की जाएगी। जहां से मीडिया कर्मी कवरेज करेंगे। इसमें जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी भी समन्वय करेंगे। बताया कि प्रत्याशियों का ब्लाकवार ग्रुप बनाया जाएगा। जिसपर सूचनाओं का आदान प्रदान होगा और पूरी मतगणना प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ की जाएगी। इसमें सूचना विभाग के उपनिदेशक एवं अन्य कर्मी तथा खण्ड विकास अधिकारी भी समन्वय करेंगे। सभी मतगणना स्थलों को सेनेटाइज के साथ पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था रहेगी।

कोविड प्रोटोकाल का प्रत्येक स्थल पर पालन किया जाना है। कोविड के किसी भी लक्षण यदि एजेंट में पाया जाता है तो उसके स्थान पर सम्बंधित प्रत्याशी से दूसरा एजेंट बना सकता है। किसी भी लक्षण वाले व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर मानक के अनुसार पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों की तैनाती रहेगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। तथा इसमें समस्त एडीएम, एसडीएम, सीओ आदि उपस्थित थे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  गुमनामी बाबा के रहस्य को उजागर करे सरकार : हिंदू महासभा

About Next Khabar Team

Check Also

मण्डलायुक्त और आईजी ने बाढ़ प्रभावित मूढाडीह गांव का किया निरीक्षण

अस्थाई बाढ़ शरणालय में 425 लोगो को बाढ़ राहत सामग्री किट का किया वितरण अयोध्या। …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.