अयोध्या-फैजाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप मंगलवार को परमहंस राममंगल दास वार्ड के रामकोट प्राथमिक विद्यालय में सौकड़ो बच्चों को पार्षद हाजी असद अहमद ने ड्रेस व बैग वितरण। पार्षद हाजी असद अहमद ड्रेस वितरण कार्यक्रम में कहा कि हमसबका ये ध्येय है कि प्राथमिक विद्यालयों को चुस्त दुरुस्त करके पढ़ने के लिए एक अच्छा माहौल बनाना है। हाजी असद ने कहा कि हमारे प्राथमिक विद्यालय रामकोट में बच्चों की संख्या अच्छी खासी है। ये बच्चे देश के भविष्य है। इनको बेहतर बेहतर शिक्षा मिलनी चाहिए। पार्षद हाजी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा हेतु जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए वह हमेशा तैयार है। पार्षद ने विद्यालय के पठन पाठन सहित बच्चों को मिलने वालो भोजन का भी हाल जाना। हाजी असद ने कहा कि बच्चों को मिलने वाले भोजन की क्वालिटी बेहतर होनी चाहिए उसको कोई भी कोताही नहीं होगी चाहिए। प्राथमिक विद्यालय रामकोट के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने पार्षद हाजी असद अहमद का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव, रीना जायसवाल, बमबम यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
4