-सभासद फरीद अहमद ने एस डी एम सोहावल को दिया शिकायती पत्र
सोहावल । नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में बर्चस्व को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। ईओ और चेयर मैन प्रतिनिधि के समर्थकों में कुछ दिन पहले हुई झड़प और लगे विरोध के नारे ने गुटबाजी की नींव मजबूत कर दी है। जिन विकास योजनाओं का प्रस्ताव बना उन्हें अमल में लाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को एक सभासद ने विरोध जताया तब ठेकेदार और सभासद के बीच झड़प हुई।इसकी शिकायत उप-जिलाधिकारी से कर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
आरोप है कि नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा रेलवे फाटक से स्वास्थ केंद्र जाने वाली सड़क के किनारे जल भराव रोकने के लिए नगर पंचायत से नाली का निर्माण कराना शुरू किया।जिसमें पीली ईंटो का प्रयोग कर मानक के विपरीत निर्माण किया। सभासद फरीद अहमद ने इसे लेकर चेयरमैन और ईओ के साथ मीडिया से एतराज दर्ज कराते शिकायत किया। सभासद ने इसके विरुद्ध ठेकेदार के विरुद्ध उप- जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच और कार्यवाही की मांग की है। उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि सभासद की शिकायत मिली है। जांच पड़ताल के बाद ही कार्यवाही तय होगी।