एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद
अयोध्या। मुखबिर खास की सूचना पर कैंट थाना पुलिस ने छापा मारकर अपमिश्रित कच्ची शराब का जखीरा व शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया। मौके से राम कुमार पुत्र मंगल निषाद निवासी बुचडी सहादतगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर माझा क्षेत्र में पुलिस ने जब छापा डाला तो उस समय अपमिश्रित कच्ची शराब बनायी जा रही थी। मौके से एक व्यक्ति पकड़ा गया। छापा के दौरान तीन अदद ब्लाडर, 8 अदद 20-20 लीटर के प्लास्टिक के डब्बे, अपमिश्रित कच्ची शराब 600 लीटर, एक किलो यूरिया, एक लोहे का ड्रम, भट्ठी, 6 प्लास्टिक के पाइप इस्तेमाली, 6 अल्युनियम के पतीले, 8 इंडक्स की टंकी में 28 बोरी लहन कुल दो कुंतल, दो खाली टंकी और शराब बनाने के अन्य उपकरण बराम किया गया। छापा मारने वाले पुलिस दल में उप निरीक्षक पारसनाथ यादव, उप निरीक्षक शशी प्रकाश वर्मा, आरक्षी श्वेतांशू पाण्डेय, आरक्षी अशोक कुमार राय, आरक्षी प्रबल कुमार शामिल थे।