-उद्यान वैज्ञानिक डॉ. गौरीशंकर वर्मा मेडिकल कालेज में हुआ निधन
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, मे कृषि विज्ञान केंद्र बरासीन , सुल्तानपुर में कार्यरत् 42 वर्षीय ,उद्यान वैज्ञानिक डॉ गौरी शंकर वर्मा कोविड-19 कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनका इलाज चित्रकूट कर्वी मे स्थित मेडिकल कॉलेज मे चल रहा था। जिनका निधन ,शनिवार को हो गया। डॉ वर्मा मूल रूप से बांदा जनपद के निवासी थे। श्री वर्मा विश्वविद्यालय में वर्ष 2013 से उद्यान वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत थे ।
डॉ वर्मा एक मेहनती ,लगनशील एवं सरल स्वभाव व्यक्तित्व के मालिक थे। डाँ वर्मा की शिक्षा-दीक्षा ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से हुई थी । वर्तमान में उनके बाद परिवार मे पत्नी और दो बच्चे क्रमशः 8 वर्षीय बेटी एवं 5 वर्षीय बेटा हैं। डॉक्टर वर्मा अपने परिवार के मुख्य जिम्मेदार व्यक्ति थे जिन पर अपने परिवार एवं भाइयों की पूर्ण जिम्मेदारी थी। विश्वविद्यालय द्वारा आज कृषि महाविद्यालय के केंद्रीय हाल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें पूर्व में करोना महामारी से संक्रमित होकर डॉ कृष्ण कांत श्रीवास्तव, कनिष्ठ वैज्ञानिक/सहायक प्राध्यापक , श्रीप्रकाश सिंह, फार्म अधीक्षक एवं गौरी शंकर वर्मा ,उद्यान वैज्ञानिक हेतु विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, वैज्ञानिक, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया एवं दो मिनट का मौन रक्खा। शोक सभा आयोजन के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह अपूरणीय क्षति हुई है।