अयोध्या। जनपद में कोराना का कहर जारी है। रविवार को जिन 9 लोगों की कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आयी है उसमें 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है जिसके माता-पिता पहले से ही कोरोना पॉजटिव पाये जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजटिव मरीज विकास खण्ड मवई के अशरफपुर गंगरैला में एक, बीकापुर के मौनसूनपुर में एक, तारून के तोडी का पुरवा में एक, तारून के भावापुर में दो, नगर निगम क्षेत्र के वासुदेवघाट में तीन, बीकापुर के सोनखरी में एक कुल 9 मरीज पाये गये। वहीं दो मरीज ठीक होकर घर भी भेजे गये जो विकास खण्ड बीकापुर के सोनखरी गांव के निवासी थे। जनपद में अबतक 173 कोरोना पॉजटिव मरीज पाये गये जिनमें से 119 ठीक भी हुए है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 50 है।
अहमदाबाद से आया युवक निकला कोरोना पॉजटिव
रूदौली । मवई विकास खण्ड मवई के अशरफपुर गंगरेला गांव में अहमदाबाद से आये युवक की रविवार को कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आने से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। अहमदाबाद में अशरफपुर गंगरेला गांव निवासी दो सगे भाई दैनिक मजदूरी कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन के चलते दोनों 6 जून को घर वापस आये। सीएचसी मवई में थर्मल स्कैनिंग चेकअप के बाद दोनों का ब्लड सेम्पल लेकर होम क्वारंटाइन कर दिया गया। रविवार को एक युवक की रिपोर्ट पॉजटिव आने पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने गांव को चारों तरफ से बल्ली लगाकर सील कर दिया है। तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने पूरे गांव को सेनिटाइज कराने का निर्देश दिया। सफाईकर्मियों ने तत्काल पूरे गांव को सेनिटाइज किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस को मंगाकर कोरोना पॉजिटिव मरीज को जिला मुख्यालय भेजवाया। पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने मरीज के घर पहुँचकर सभी को दूरी बनाए रखने को कहा साथ ही गांव वालों को अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की। रुदौली तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, मवई सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रविकांत वर्मा,पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, हल्का दरोगा अमरनाथ यादव,कांस्टेबल सुनील कुमार, राम किसुन यादव, समाजसेवी जगन्नाथ यादव ग्राम प्रधान दुर्गा यादव आदि लोग गांव को सील कराने में लगे रहे।