रूदौली क्षेत्र के कुढा़ सादात के युवक की रिपोर्ट आयी पॉजटिव
AYODHYA| जनपद में 5 दिन पहले मुम्बई से आए एक व्यक्ति की कोविड-19 रिपोर्ट पाजटिव आई है। जिसक बाद संक्रमित के ग्राम कुढ़ा सादात विकास खंड रुदौली को प्रशासन की तरफ से सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रूदौली क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव का एक युवक जो मुम्बई से 9 मई को आया था. जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजटिव आई ।
ऑरेंज जोन में शामिल अयोध्या में एक बार फिर कोरोना पॉजटिव केस आने से ग्रीन जोन में शामिल होने का सपना टूट गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया कि रूदौली क्षेत्र का युवक जो मुम्बाई से आया था को मसौधा एल-1 सेंटर में क्वारंटीन किया गया था की जांच रिर्पोट पॉजटिव आयी है।
अयोध्या के जिलाअधिकारी ने भी कोरोना मरीज की पुष्टि करते हुये ट्वीट कर बताया की एस ओ पी के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसके पहले एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट निजी लैब की जांच मे पॉजटिव पाई गई थी जिसके कारण अयोध्या जनपद ऑरेंज ज़ोन में आ गया था।