भेलसर। रुदौली स्थित सिटी पब्लिक स्कूल का दीक्षांत समारोह बहुत भव्य रूप में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक सैय्यद तहजीबुल हसन ज़ैदी रहे। दीक्षांत समारोह को विद्यालय की प्रबन्धक डॉ0 मासूमा क़ासिम ज़ैदी ने समाज मे फैली बुराइयाँ समाप्त कर भेदभाव रहित समाज की कल्पना की। विद्यालय की प्रबन्धक मासूमा क़ासिम ने बच्चों व् अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय को क़ायम करने का मेरा मकसद रुदौली में उच्चकोटि की शिक्षा देना है मेरी कोशिश है कि इस विद्यालय से पढ़ कर निकलने वाले बच्चे कभी अपने को किसी से कम न समझे और अभिभावकों को भी मेरी इस मुहिम में हर तरह से साथ देना चाहिए क्यों कि कुछ ज़िम्मेदारी माता पिता घर वालों की भी है वह घर मे अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे ताकि स्कूल अपने मिशन में कामयाब हो सके।बच्चे अपने शहर का नाम रोशन कर सके। विद्यालय के दीक्षांत समारोह में कृष्ण झांकी,क्रिसमस ड्रामा ईसाह मसी के जीवन पर प्रकाश डालना,क़व्वाली,नात ताजदारे हरम पढ़ कर बच्चों ने समरसता का संदेश दिया।समारोह में सपा नेता शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,हाफिज सबाह उद्दीन,इक़बाल उस्मानी,सै0 अली मिया सहित काफी बड़ी संख्या में अभिभावक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …