विद्युत करंट की चपेट में आए संविदा लाइनमैन के सहायक की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत

मिल्कीपुर। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित मंजनाईं फीडर पर 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की लापरवाही के चलते गंभीर रूप से झुलसे 55 वर्षीय सहायक की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद अधेड़ का शव घर पहुंचते ही परिवरीजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए अपनी मांगों की जिद पर अड़ गए। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अरुण प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स एवं विद्युत उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज तथा आक्रोशित ग्रामीणों के मान मनौव्वल में जुट गए।

बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित 11 हजार वोल्ट की लाइन में मंजनाईं फीडर पर हुए फाल्ट को संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव के सहायक 55 वर्षीय भगवानदास द्वारा खजुरी गांव में बीते 21 अक्टूबर को देर शाम बिजली के खंभे पर चढ़कर ठीक किया जा रहा था। तभी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा लिया गया शट डाउन को फोन करके वापस करते हुए विद्युत आपूर्ति संचालित करा दी गई थी। मंजनाईं फीडर संचालित होते ही 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन सहायक भगवानदास निवासी मंजनाईं पूरे कटिलवा गंभीर रूप से झुलस कर बिजली खंभे से नीचे जा गिरा था और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में गंभीर रूप से घायल भगवान दास को इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां हालत नाजुक देख घायल अधेड़ को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था।

इसे भी पढ़े  अभियान चला कर हो विस्तारीकरण क्षेत्र के भवनों का पंजीकरण : गिरीश पति त्रिपाठी

बीते 29 अक्टूबर की देर रात प्राइवेट लाइनमैन भगवान दास की इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद बीते 30 अक्टूबर की देर शाम लाइनमैन का शव उसके पैतृक गांव लाया गया। मंगलवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए शव को ट्रैक्टर ट्राली से लेकर विद्युत कार्यालय मिल्कीपुर के लिए निकलने ही वाले थे कि सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने घटना की जानकारी इनायत नगर पुलिस को दी। सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस और के साथ मौके पर पहुंचे। उधर उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार मिल्कीपुर स्वेताब सिंह भी मौके पर पहुंच गए जहां नाराज लोगों को मनाने का सिलसिला शुरू हुआ इस पर ग्रामीणों ने मांग रखी की मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपए तथा संविदा कुर्मी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी और अन्य सरकारी सहायता दिलाया जाए।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से नाराज एवं आक्रोशित परिवारीजनों को एक लाख 50 हजार रुपए मुआवजा तथा आरोपी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया गया। यही नहीं 1 लाख रुपए तत्काल मृतक के पारिवारिक जनों को प्रदान किए गए और बाकी के 50 हजार रुपए दो एक दिन में व्यवस्था कर हस्तगत करने की बात कही गई। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने मृतक की पत्नी रानी देवी की तहरीर पर आरोपी संविदा कर्मी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिए जाने की बात ग्रामीणों को बताइए तब जाकर नाराज ग्रामीण शांत हुए और मृतक के शव का अंतिम संस्कार हो सका। इसके बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इसे भी पढ़े  अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा एवं तकनीक को मिलेगा बढ़ावा

संविदा कर्मी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा मंजनाईं फीडर पर दो सहायक रखकर कार्य कराए जाने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का मानना है कि यदि इस संविदा कर्मी को विद्युत विभाग की सेवा से हटाया न गया तब और न जाने कितनों को मौत के घाट उतरवाएगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya