in

संविदा लाइनमैन का सहायक विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलसा

-गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

मिल्कीपुर। विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित मंजनाईं फीडर पर 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की लापरवाही से 55 वर्षीय सहायक गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल सहायक कर्मी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर से संचालित 11 हजार वोल्ट की लाइन में मंजनाईं फीडर पर हुए फाल्ट को संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव के सहायक 55 वर्षीय भगवानदास द्वारा खजुरी गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर ठीक किया जा रहा था। तभी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा लिया गया ब्रेकडाउन को फोन करके संचालित करा दिया गया। मंजनाईं फीडर के संचालित होते ही 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से लाइनमैन सहायक भगवानदास निवासी मंजनाईं पूरे कटिलवा गंभीर रूप से झुलस कर बिजली खंभे से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि संविदा कर्मी लाइनमैन धर्मेंद्र कुमार यादव द्वारा मंजनाईं फीडर पर दो सहायक रखकर कार्य कराया जाता है।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पर्व त्यौहार हैप्पी हार्मोन का आधार : डॉ. आलोक मनदर्शन

सीएम योगी ने परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना