बिजली समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र का किया घेराव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी उपखंड अधिकारी को सौंपा

कुमारगंज। विद्युत केंद्र कुमारगंज अंतर्गत खंडासा फीडर से जुड़े दर्जनों गांवों के हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को बीते सप्ताह भर से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिसको लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा और दर्जनों की संख्या में विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी कुमारगंज को सौंपा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज विद्युत उपकेंद्र से खंडासा फीडर सहित आठ फीडर संचालित है। जिनमें से उक्त फीडर पर अव्यवस्था इस कदर हाबी हो गई है कि विद्युत उपभोक्ताओं को भीषण बरसात और उमश भारी गर्मी के बीच रात के अंधेरे में जीवन निर्वाह करना पड़ रहा है। केरोसिन मिल भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते उनके घर शाम होते ही अंधेरा फैल जाता है। उधर फीडर पर तैनात संविदा लाइनमैनों की लापरवाही के चलते लाइन पर फॉल्ट लगातार बना रहता है जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। इस समस्या को लेकर शनिवार को फीडर से संबंध कई गांव के विद्युत उपभोक्ता उप केंद्र पहुंचे और उन्होंने उपकेंद्र पर जमकर हंगामा काटा तथा अपनी मांगों की आवाज के समर्थन में नारेबाजी की।

विद्युत उपभोक्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों का संयुक्त हस्ताक्षरित प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य को सौंपा। उधर उपभोक्ताओं के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए थे और आधा दर्जन सिपाही सहित उपनिरीक्षकों को उपकेंद्र पर तैनात कर दिया था।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी

उपखंड अधिकारी श्री मौर्य ने नाराज एवं परेशान विद्युत उपभोक्ताओं को शांत करते हुए उन्हें निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान कराए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि मेरे द्वारा उक्त फीडर पर स्वयं अपनी निगरानी में लाइन की पेट्रोलिंग कराई जाएगी तथा ज्ञापन में जो भी समस्याएं उल्लेखित की गई हैं, वह पूरी तरह से जायज हैं। जो गंभीर समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए मेरे द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी और निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति प्रदान कराई जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya