निर्धारित तिथियों में ही पूर्ण किये जाय निर्माण कार्य : एम.पी. अग्रवाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 50 लाख से अधिक की लागत के भवन व अन्य निर्माण कार्यों की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक के लागत के भवन व अन्य निर्माण कार्य तथा सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कमिश्नरी सभागार में आहुत की गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक में समीक्षा के दौरान समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन कार्यो में धनराशि अप्राप्त है उनमें जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र जारी कराते हुये उसकी एक प्रति मण्डलायुक्त कार्यालय को भी प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिन कार्यो में भूमि अधिग्रहण, कोर्ट केस एवं अन्य समस्यायें आ रही है उनमें जिलाधिकारी स्तर पर बैठक कराते हुये निस्तारित कराने का प्रयास करें तथा उसकी एक प्रति शासन एवं मण्डलायुक्त कार्यालय को भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्माण सम्बंधित विभागों को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी बैठकों में जिन-जिन निर्माण कार्यो में कोर्ट केस चल रहे है उसकी प्रतियां बैठक में भी अवश्य लायें।

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिये कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके एवं पूर्ण होने की स्थिति में है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये सम्बंधित को हैंडओवर कराया जाय। मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत के भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये जनपद अयोध्या के अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला केन्द्र, डा0भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर, थीम पार्क, सांस्कृतिक मंच आडिटोरियम, मवई आईटीआई भवन, ट्रांन्जिट हास्टल सहित मण्डल के अन्य जनपदों के निर्माण भवनों पर जायजा लेते हुये कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण करते हुये कार्य प्रगति का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाय।

इसे भी पढ़े  योगी शासनकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त : चेतनारायण सिंह

उन्होंने जनपद अम्बेडकरनगर में निर्माणाधीन आईटीआई जहांगीरगंज की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर तत्काल निरीक्षण करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को देते हुये दो दिन के अंदर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्यो को विभाग द्वारा निर्धारित तिथियों में ही पूर्ण किया जाय तथा जो निर्माण कार्य माह सितम्बर एवं अक्टूबर में पूर्ण हो रहे है एवं शासन की प्राथमिकता पर है उनको शीघ्र पूर्ण करते हुये उसकी जानकारी पोर्टल, शासन एवं उच्च स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराते हुये अवगत करायें। मण्डलायुक्त ने सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुये पाया कि जनपद अमेठी में कराये जा रहे कार्यो की प्रगति बहुत ही धीमी एवं असंतोषजनक है, जिस पर उन्होंने रोष व्यक्त करते हुये कार्यदायी विभागों एवं संस्थाओं को जिलाधिकारी स्तर पर बैठक करते हुये आ रही समस्याओं का निस्तारण कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त हो रही कार्यवाही का भी जायजा लेते हुये अधिक मैनपावर लगाते हुये शीघ्र मण्डल को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही लखनऊ अयोध्या हाईवे के पुलों पर काफी संख्या में गड्ढे होने की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने सड़क निर्माणदायी विभाग एवं संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये कि जिन-जिन स्थानों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा वहां पर पोल शिफ्टिंग, नाली निर्माण, पेड़ कटाई, पुलिया निर्माण आदि कार्य भी किये जाने है वे सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये निर्माण कार्य को पूर्ण करायें। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, सिंचाई विभाग, सी0 एण्ड डी0एस0 यूनिट, विद्युत विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya