जनौस के 17वें राज्य सम्मेलन हेतु तैयारी समिति का गठन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा के 17वें राज्य सम्मेलन (19-20दिसंबर,2018)को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु स्वागत समिति का गठन फैजाबाद डॉक बंगले में हुआ। सौ सदस्यीय स्वागत समिति की बैठक डांक बंगला में डा. विशाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता व प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के संचालन में हुई। बैठक में सर्व सम्मति से डाक्टर अनिल कुमार सिंह को अध्यक्ष चुना गया और कामरेड शेर बहादुर शेर को सचिव चुना गया। सीपीआई के प्रांतीय नेता कामरेड अशोक तिवारी को उपाध्यक्ष व इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेशाध्यक्ष व भाकपा माले के राज्यकमेटी सदस्य कामरेड अतीकअहमद को संयुक्त सचिव और साथी शिवधर द्विवेदी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुऐ स्वागत समिति के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान राजनैतिक हालात से हम सभी वाकिफ है। देश की युवा आबादी के बहुमत हिस्से के लिए शिक्षा व रोजगार पाना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। सरकारें पिछले तीन दशकों से जिन आर्थिक नीतिओं की पिछलग्गू बनी हुई है उनसे ये संकट और गहरा हुआ है। रोजगार के सभी प्रमुख क्षेत्रों विनिर्माण, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, सेवा,कंस्ट्रक्शन में लगातार गिरावट दर्ज हुई है।कृषि के गहराते संकट ने ग्रामीण बेरोजगारों को और अधिक बढ़ा दिया है।
स्वागत समिति के सयुंक्त सचिव कामरेड अतीक अहमद ने कहा कि जनौस भी अपनी ताकत के हिसाब से नौजवानों के शिक्षा-रोजगार के सवाल पर लगातार संघर्षरत है।संघर्षो की इस कड़ी में आंदोलन की राजनैतिक व सांगठनिक दिशा तय करने,आंदोलन की धार को और मजबूत व व्यापक बनाने के लिए संगठन का 17वां राज्य सम्मेलन आगामी 19-20 दिसम्बर 2018 को प्रेसक्लब फैजाबाद में होने जा रहा है भावी राजनीति को तय करने में सम्मेलन की मुख्य भूमिका होगी। जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि फैजाबाद जनपद में युवाओ के सबसे बड़े नौजवान संगठन के राज्यसम्मेलन होने से यहां का युवा संगठित होगा और अपने अधिकार को समझकर लड़ाई मव शामिल होगा। बैठक में माकपा जिलासचिव कामरेड माताबदल,भाकपा जिलासचिव कामरेड रामतीर्थ पाठक,जलेस के सचिव डाक्टर विशाल श्रीवास्त,माकपा नागरमहासचिव कामरेड रामजी तिवारी,आइसा नेता कामरेड रामसिंह,किसान नेता कामरेड अशोक यादव,किसान सभा के प्रांतीय नेता व माकपा के पूर्व जिलासचिव ,बीकापुर वार के पूर्व अध्यक्ष व सरदार बल्लव भाई पटेल इनटर कालेज के अध्यक्ष कामरेड मोहम्द इशहाक,जनौस जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,भाकपा नेता कामरेड रामजीराम यादव,ताज मोहम्द,शेरबहादुर शेर,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड कोमल,कामरेड रेशमाबानो, कामरेड गीता देवी,कामरेड माधुरी,कामरेड राखी, कामरेड कंचन,कामरेड रितिक,कामरेड अजमत अली,अखण्ड यादव,लतीफ,खेतमजदूर सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी,पल्लन श्रीवास्तव, भगवानदीन,सुखराम,लतीफ अहमद,अखिल भारतीय नौजवान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कामरेड रामअवध यादव एडवोकेट,कामरेड भानू कश्यप आदि साथी स्वागत समिति के सदस्य के तौर पर मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya