राम मंदिर में भगदड़ की साजिश,गिराया ड्रोन,केस दर्ज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गनीमत रही कि ड्रोन भीड़भाड़ से अलग क्षेत्र में गिरा

अयोध्या । दर्शन पूजन के लिए राम मंदिर में उम्र रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ फैलाने की साजिश का मामला सामने आया है साजिश के तहत राम मंदिर परिसर में ड्रोन कैमरा गिराया गया है मामले में पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एक हफ्ते में दूसरी घटना सामने आई है। 10 फरवरी को भी ऐसा ही एक अन्य ड्रोन दर्शनमार्ग के बगल गिराया गया था,जिसमें आरजेबी चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सोमवार कि सुबह राम जन्मभूमि परिसर के भीतर डियूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास ड्रोन गिरा दिया।मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया है। एक सप्ताह के दौरान सुरक्षा को लेकर अति संवेदनशील इस क्षेत्र में ड्रोन के गिरने की दूसरी घटना को लेकर एजेसियो के कान खड़े हो गए और भीतरखाने सुरक्षा बलों में हलचल मच गई पिछली बार दर्शन मार के बगल ही ड्रोन गिराया गया था। जहां पर दर्शनार्थियों की लंबी कतार और भीड़ रहती है। पुलिस का कहना है कि यह कृत्यमहाकुंभ के पलट प्रवाह में अयोध्यापहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भगदड़ मचाने की साजिश प्रतीत हो रही है। अगर ऐसा होता तो भारी जन हानि का सामना करना पड़ता। गनीमत रही कि ड्रोन भीड़भाड़ से अलग क्षेत्र में गिरा।

राम जन्मभूमि परिसर स्थित राम जन्मभूमि पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील कुमार की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को सुबह  समय करीब 7 बजे श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अन्दर डियूटी प्वाइंट बैचिंग प्लान्ट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात की ओर से ड्रोन कैमरा को प्रतिबन्धित क्षेत्र में उड़ाते हुये जानबूझ कर गिराया गया।

इसे भी पढ़े  अबूधाबी के100 ब्रह्मचारियों ने श्रीराम लला का किया दर्शन

ऐसा प्रतीत होता है कि यक काम आजकल महाकुम्भ प्रयागराज से चल कर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की मन्दिर परिसर में भारी भीड़ को देखते हुये किया गया है। जिससे ड्रोन कैमरा गिराने से मन्दिर परिसर में भगदड़ हो जाये व परिसर में भारी संख्या में जनहानि हो जाये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya