अयोध्या। दौलतपुर निवासी नवनियुक्त कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग विधानसभा क्षेत्र बीकापुर अध्यक्ष अशफाक खां का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दौलतपुर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया। स्वागत समारोह में आसपास के ग्राम के तमाम लोग मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आप सभी लोगों की यह भारी भीड़ यह दर्शाती है आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। और आप सभी भाजपा के शासनकाल में अनेकों अनेक समस्याओं से त्रस्त हैं। उपरोक्त पद पर अशफाक खां जैसे समाजसेवी एवं जुझारू नेता के नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया। अशफाक खां ने सभी उपस्थित जनों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया। कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे पूरा करने में मैं कोई कोर कसर बाकी नहीं रखूंगा और क्षेत्र के सभी भाई,बहनों,माताओं,बुजुर्गों के हर सुख दुख में सदा उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा।
जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि स्वागत समारोह में एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पाठक, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य,अनंतराम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, राहुल मौर्य, दिनेश चौधरी, छवि राज यादव, राजकुमार मौर्य, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।