अयोध्या। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,लौह पुरुष के नाम से विश्व में विख्यात,आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 69वीं पुण्यतिथि पूरे श्रद्धा पूर्वक पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में मनाई गई सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण किया एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया गोष्ठी में कांग्रेसजनों ने कहा सरदार पटेल जी एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे,जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। परंतु आज कुछ शक्तियां देश में काला कानून बनाकर धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का कुचक्र रच रहे हैं परंतु कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता देश की एकता अखंडता के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,सेवादल जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा गुप्ता,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय,पिछड़ा वर्ग विभाग के महानगर अध्यक्ष मंशाराम,यादव,अनंतराम सिंह,जमील अहमद,सुरेंद्र सिंह सैनिक,डॉ विनोद गुप्ता,श्रीप्रकाश जायसवाल,अशोक राय,वीरेंद्र सैनी,बुद्धि प्रकाश श्रीवास्तव आदि कांग्रेसजनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर सरदार पटेल को अर्पित की श्रद्धांजलि
12