11 फरवरी को लखनऊ आगमन पर करेंगे जोरदार स्वागत
अयोध्या। जिला/ महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक कमला नेहरू भवन में जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन पीसीसी सदस्य व महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने किया। बैठक में 11 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व राष्ट्रीय महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लखनऊ आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी हेतु विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया। अ.भा. कांग्रेस सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कांग्रेस जनों की बहुप्रतीक्षित मांग राहुल जी ने श्रीमती प्रियंका गांधी को उतार कर पूरी की है जिससे कांग्रेसजनों में भारी उत्साह है प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने कहा प्रियंका के मैदान में उतरते ही विरोधियों के हौसले पस्त दिखाई पड़ रहे हैं अब जरूरत है कांग्रेस के नेता अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ताकत से करें, जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कांग्रेस जनों का आवाहन किया कि वह पूरी ताकत से लखनऊ चल कर अपने नेता का स्वागत करें। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि जनपद के कांग्रेस जन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री की अगुवाई में जनपद की सीमा रानी मऊ पर प्रातः 9ः30 बजे एकत्र होकर लखनऊ प्रस्थान करेंगे। बैठक में एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इकबाल मुस्तफा,कारिब करनी,जिला महासचिव अकबर अली मेजर,राम अनुज तिवारी,रणजीत सिंह,तारिक़ रूदौलवी,अतीकुर्रहमान सफफू,घनश्याम त्रिपाठी, पूर्व शहर अध्यक्ष नाज़िम हुसैन,अकील अंसारी,डी एन वर्मा,धर्मवीर दूबे,अमरीश गौतम,मोहम्मद अहमद टीटू,मंशा राम यादव,उमेश उपाध्याय,नंद कुमार सोनकर,मोहम्मद दानिश जिया,विजय पाण्डेय,धीरेन्द्र सिंह बब्लू, रामकरन कोरी,मंसूर खान,हरे कृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा,मोहम्मद आरिफ,अशोक कन्नौजिया, बजरंग सिंह,अनूप वर्मा,अखिलेश तिवारी,रजनीश शर्मा,आरिफ आब्दी,सुरेन्द्र सिंह सैनिक,गयादीन,शिव बहादुर दूबे,संतोष गौड़,डॉ विनोद मिश्रा,केसरी मिश्रा,राम संजीवन दूबे,वासुदेव निषाद,अवधेश तिवारी,चंचल सोनकर आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।