राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने किया। धरना समाप्त के पश्चात कांग्रेसी जुलूस के शक्ल में प्रदर्शन किया इस दौरान जिला व पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को तहसील के सामने रोक लिया तब कांग्रेस नेताओं ने पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि के े नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया को सौंपा। ज्ञापन में किसानों के गन्ने का मूल्य 450 करने , गन्ना किसानों के बकाए भुगतान की मांग ,गन्ना किसानों के साथ मील मालिक द्वारा घटतौली करा कर जो शोषण किया जाता है उससे किसानों को निजात दिलाने , गन्ना पर्चिओं को बेचने तथा वितरण को पारदर्शी बनाने , प्रदेश में पराली जलाने के नाम पर किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने व किसानों की गेहूं की बुवाई एवं गन्ने की सिंचाई हेतु नहरों को तत्काल चालू कराने की मांग प्रमुख है।
धरना प्रदर्शन में राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा ,उग्रसेन मिश्रा, शीतला पाठक, मोहम्मद शरीफ, राकेश यादव, उमेश उपाध्याय, अनिल तिवारी ,अशोक सिंह, बृजेश सिंह चौहान, उमर मुस्तफा, शरद शुक्ला ,संजय तिवारी, मधु पाठक, हरे कृष्ण गुप्ता, बसंत मिश्रा, बाबू रामकरण चंद्रपाल चतुर्वेदी, अनूप कुमार वर्मा ,लाल मोहम्मद, सुरेंद्र रावत राजदेव बर्मा, रामनाथ यादव ,सत्रोहन , विजय यादव, राजेश पासवान, डॉक्टर कमलेश सिंह यादव, धर्मेंद्र पाल, सौरभ सिंह बुद्धि प्रकाश श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।