अयोध्या। सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले एक शांत चित्त व्यक्तित्व व जय जवान,जय किसान का नारा देने वाले भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की 53वीं पुण्यतिथि पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गोष्ठी कर श्रद्धांजलि अर्पित मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया । गोष्ठी का शुभारंभ एआईसीसी सदस्य प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर एआईसीसी सदस्य प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर प्रभारी सुनील पाठक ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुष देश के प्रधानमंत्री बने आज हम सबको उनके पुण्यतिथि पर उनके द्वारा दिखाए गए सादगी और सत्य कर्म के मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,ज़िला महासचिव वेद सिंह कमल,महानगर उपाध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम,रामकरन कोरी,आसिम मुन्ना,वरिष्ठ नेता राजेंद्र त्रिपाठी,बृजेश सिंह चौहान,शत्रुघन सिंह,महिला जिला अध्यक्ष मधु पाठक,प्रवीण श्रीवास्तव,भीम शुक्ला,डॉक्टर विनोद गुप्ता,अखिलेश तिवारी,द्वारिका पाण्डेय,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …