Breaking News

सत्ता पक्ष दबाव में काम कर प्रशासन : कांग्रेस

अयोध्या। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा की नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूकता के लिए कांग्रेस पार्टी को अनुमति न देकर एवं कांग्रेसजनों को घर में नजरबंद कर प्रशासन ने अपनी हठधर्मिता एवं दोहरा मापदंड दिखाया है एक तरफ कट्टर सोच व समाज को बांटने वाले लोगों को अनुमति दे दी जाती है और दूसरी ओर शांति पूर्वक लोगों को सच्चाई से अवगत कराने से कांग्रेस पार्टी उनके कार्यकर्ताओं को रोका जाता है यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है की प्रशासन इनकी हाथों की कठपुतली है कांग्रेस पार्टी जो नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को सच्चाई से अवगत कराना चाहती है कि यह कानून गरीबों को परेशान करने वाला वह समाज को बांटने वाला है ऐसे में सभी को आगे आकर ऐसे कानून के विरुद्ध अपना कड़ा विरोध दर्ज करा कर भाजपा सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर करना चाहिए जिससे आपसी प्रेम,भाईचारा एवं आपसी सद्भाव बना रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर महीने रसोई गैस,डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है रेलव भाड़ा,बस भाड़ा बढ़ा दिया मोटर अधिनियम के जुर्मान में रातों-रात भारी बढ़ोतरी की शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण की फीस में भारी बढ़ोतरी की कानून व्यवस्था ध्वस्त है बेरोजगारी अपने चरम पर है युवा परेशान है जीडीपी गिरती चली जा रही है किसान बदहाल है महिलाएं असुरक्षित हैं महंगाई चरम पर है इन सभी को लेकर जनता में भारी आक्रोश है इसी हकीकत को छुपाने के लिए एवं लोगों का ध्यान इन मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा सरकार नागरिकता संशोधन कानून लेकर आई इस कानून से आम जनता का कोई भला नहीं होने वाला है कांग्रेसी नेताओं ने कहा कट्टर सोच व समाज को बांटने वाले लोगों को इन मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने की याद नहीं आती इन्हें केवल लोगों को गुमराह व नित नए जुमले फेंक कर अपनी सत्ता बनी रहे इसी में लगे रहते हैं परंतु कांग्रेस जन ऐसा होने नहीं देंगे और देश हित में जो भी बन पड़ेगा वो कुर्बानी देंगे। इसी बीच नजर बंद होने की खबर पाकर पूर्व प्रदेश सचिव सुनील पाठक के आवास पर एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ जिला उपाध्यक्ष शीतला पाठक महानगर उपाध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम,फ्लावर नकवी आदि कांग्रेस जन उपरोक्त नजरबंदी का उच्च अधिकारियों से मिलकर विरोध करने की योजना बना रहे थे तभी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर सभी को नजरबंद कर दिया एवं 4ः00 बजे शाम को रिहा किया उपरोक्त घटनाएं यह दर्शाती हैं कि सरकार डरी हुई है और तानाशाही पर उतर आई है।

इसे भी पढ़े  राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी

वामपंथियों ने भी प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप

अयोध्या। वामदलों के नेताओं ने जिला प्रशासन पर भेदभाव करके जनभावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। नेताओं ने कहा कि विपक्षी दलों को गोष्ठी की इजाज़त न देने वाला प्रशासन मौजूद रहकर संघ परिवार और उसके सहयोगी संगठनों की हिन्दुवादियों के नाम पर रैली निकाली । वामदलों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए इस भेदभाव को जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है।
भाकपा राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक तिवारी, भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य राम भरोस, भाकपा माले के जिला प्रभारी अतीक अहमद भाकपा के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने संयुक्त बयान में कहा कि जिला प्रशासन मनमानी तरीके से विरोध की आवाज को दबाने और सत्ता दल को मनमानी तरीके से संविधान विरोधी हरकतों के क्रियान्वयन के लिए सक्रिय हैं। यह लोकतंत्र को गर्त में डालने की साजिश है। इन नेताओं ने कहा कि वामदल समान विचारधारा के दलों को साथ लेकर जिला स्तर पर जनजागरण के माध्यम से सच्चाई उजागर करेंगे तथा प्रशासन के भेदभाव पूर्ण रवैये पर विद्वान अधिवक्ताओं से सलाह मशवरा करके कार्यवाही तय करेगें। वामदलों के नेताओं ने कहा कि फांसीवादी शक्तियां देश में नफ़रत, दहशत, अराजकता, और बदअमनी पैदा करके सत्ता पर काबिज रहने का षड्यंत्र कर रहीं हैं।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज

-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.