‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की हुई बैठक

अयोध्या। अनुसूचित जाति विभाग की बैठक पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में 2019 लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के निर्देश पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रामकरण कोरी व संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष राम सागर रावत ने किया बैठक में आये मुख्य अतिथि जोन सेक्टर कोऑर्डिनेटर सुशील श्रीवास्तव ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी के बाद हम ‘संविधान से स्वाभिमान’ अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इस अभियान के जरिए हम दलित समाज का स्वाभिमान जगाएंगे और उन्हें बताएंगे कि मोदी सरकार किस तरह से बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान पर हमले कर रही है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम गांव-गांव जाएंगे और देश भर में सम्मेलन करेंगे. हमारे नेता अनुसूचित वर्ग को मोदी सरकार की और संविधान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग हनुमान प्रसाद ने कांग्रेस द्वारा पूर्व में संचालित योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अनुसूचित जाति समाज के लोगों को जोड़ने के लिए उपस्थित कांग्रेस जनों से आह्वान किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,जिला अनुसूचित विभाग उपाध्यक्ष नंद लाल सोनकर सोनकर,गयादीन रावत,अजय चंद गोरी,भोला भारती,अमित कुमार रावत,नीलम कोरी,अजय कुमार गौतम,प्रेम प्रियदर्शी,संदीप कुमार,अमरदीप,कृष्ण कुमार,भोला,मुन्ना लाल कोरी,राम बक्श रावत,अनीता कोरी,राम कैलाश,आशीष कुमार,राजू कोरी,राजेश कुमार कोरी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  महापौर के निरीक्षण में खुली जलकल विभाग की पोल
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya