डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क लगाए जाने पर भड़के कांग्रेसी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध व किसानों की फसलों की ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से प्रदर्शन करते एवं नारा लगाते हुए कचहरी के लिए कूच किए रिकाबगंज चौराहे के आगे सीओ सिटी कार्यालय के पास क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने भारी पुलिसबल के साथ कांग्रेसजनों को रोक लिया जहां पर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ज्ञापन में सिंह को सौंपा गया। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से डीजल पेट्रोल से उत्पाद शुल्क वापस करा कर कच्चे तेल की कीमत के अनुरूप आम आदमी को डीजल पेट्रोल सस्ता दिलाने की मांग की गई तथा राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में ओलावृष्टि से प्रभावित अन्नदाता किसानों के फसलों के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा देने ओलावृष्टि के दौरान मृतक हुए परिवार के जनों को 20-20 लाख मुआवजा देने की मांग की गई। इसके पूर्व एकत्र कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह कहा डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क लगाना भाजपा सरकार की अनैतिकता है क्योंकि जब कच्चे तेल का दाम बढ़ता है तब सरकार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आमजन से पैसा वसूल करती है किंतु जब कच्चे तेल का दाम कम होता है तो आम आदमी को तेल के दामों में कमी करके उसका लाभ नहीं देती उत्पाद शुल्क लगाकर उसे भी बराबर कर देती है कांग्रेसजन ये कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनहीन है ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है गेहूं के नुकसान के अनुरूप मुआवजा ना देकर अपनी किसान विरोधी चरित्र को उजागर कर रही है कांग्रेस पार्टी किसानों के हक की लड़ाई सदैव लड़ती रहेगी। महानगर अध्यक्ष अकबराली मेजर ने कहा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव इतना कम होने के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने तेलों पर पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर अपनी जनहित विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों ही जन विरोधी व किसान विरोधी कार्य कर रहीं हैं आम आदमी महंगाई से परेशान है कानून व्यवस्था ध्वस्त है ऊपर से करोना वायरस से आम आदमी बुरी तरह डरा हुआ है बाजार में मंदी का दौर चल रहा है ऐसे में इस तरह के निर्णय सरकार की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कर्मराज यादव,मधु पाठक,अब्दुल हकीम,छविराज यादव,बलबीर कोरी,वेद सिंह कमल,कविंद्र साहनी,हरेकृष्ण गुप्ता,शैलेश शुक्ला,अनंत राम सिंह,उमेश उपाध्याय,अमरजीत रावत,राम चरित्र मौर्या,राम सागर रावत,मोहम्मद आरिफ,धीरेंद्र सिंह बब्लू,अवधेश तिवारी,प्रभात यादव,नीरज यादव,संजय तिवारी,शैलेंद्र पांडे,विजय पांडे,प्रेम पांडे,रामकरन कोरी,दानिश,दिलीप यादव मुन्ना,राहुल मौर्य,दिनेश रावत,शैलेंद्र यादव,महेश यादव,अतुल कोरी,विवेक यादव,लक्ष्मी रावत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya