-कांग्रेस के सदस्यता समारोह में शामिल हुए विभिन्न दलों के लोग
अयोध्या। बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा मिल्कीपुर अयोध्या में युवा नेता रामेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व मेंआयोजित सदस्यता समारोह संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती हम विकास की बात करते हैं । श्री खत्री ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही जो भाजपा के असली चाल और चरित्र को लोगों के बीच लाने का काम कर रही है। श्री खत्री ने कहा भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है उसे महंगाई और बेरोजगारी से कोई फर्क नहीं पड़ता आज मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई से त्रस्त है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा देश की मुद्रा लगातार गिरती जा रही है पर शासन सत्ता में बैठी इस सरकार का जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार दिखाई नहीं पड़ता।
सदस्यता समारोह में विभिन्न पार्टियों का दामन छोड़कर कांग्रेस के बैनर तले सदस्यता लेने वाले. ग्राम प्रधान सेवरा रविंद्र यादव जी जो कि समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ करके कांग्रेस में शामिल हुए. मिल्कीपुर में शिक्षा की अलख जगाने वाले ढोड़े राम यादव जी के परिवार से समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर के आदरणीय जय सिंह यादव जी ने पार्टी का दामन थामा. साथ ही साथ विपिन शुक्ला जी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली. भाजपा का दामन छोड़ कर के कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाली बीडीसी सदस्य शैलेंद्र शर्मा जी. भाजपा का ही दामन छोड़ कर के बीडीसी सदस्य नरसिंह यादव जी. पटेल अहमद जी. रघुवर दयाल. केके रावत. राममूर्ति रावत. मोहम्मद मुस्लिम. शाहिद अहमद. सचिन यादव. डॉ विजय यादव. मंसाराम रावत. दिनेश कुमार. अरविंद यादव. जगदेव प्रसाद यादव. शिवनारायण यादव. राममूर्ति रावत. मानिक लाल कोरी. एमडीआई खान. महेश पेंटर. रामअचल रावत. राजेंद्र मिश्रा. अनुपम तिवारी जुम्मन खान. राम नरेश यादव. संजय यादव. विवेक सिंह, रवि मिश्रा. नरेंद्र यादव. झगरू कोरी. घनश्याम कोरी. भानु प्रताप रावत . अहमद अहमद. दयानंद कोरी रमेश पुरी. शिव मगन. धर्मेंद्र यादव. रमेश यादव. शंकर यादव. मिस्टर पांडे. सहित सैकड़ों लोगों ने पूर्व सांसद के उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा ।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हमें पूर्ण आशा और विश्वास है कि कांग्रेस के बैनर तले सदस्यता लेने वाले महानुभाव लोग कांग्रेस की नीतियों और विचारधाराओं को आगे बढ़ाते हुए . संगठन को मजबूती और बल प्रदान करेंगे। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी लोगों को कांग्रेसका पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेकार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की तरफ से. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तिवारी. सोशल मीडिया के शैलेंद्र पांडे. मिल्कीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे बृजेश रावत. भगवान बहादुर शुक्ला. मीडिया कोऑर्डिनेटर अनूप मिश्रा आशीष यादव संतोष तिवारी. शैलेश शुक्ला भीम शुक्ला. तेजबली पांडे. मुख्तार खान. अमरीश कौशल. राम अवध पासी. राम बहादुर सिंह. दिनेश चौधरी. आजाद रावत. सुनील पांडे. दिनेश शुक्ला. जमील अहमद आदि शामिल रहे।