Breaking News

बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

-बीकापुर तहसील कार्यालय पर निकाला जूलूस

अयोध्या। बढ़ती महंगाई एवं डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बेतहाशा बढ़ोत्तरी से त्रस्त आम जनमानस की आवाज को केंद्र और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार तक पहुंचाने हेतु अयोध्या कांग्रेसजनों ने बीकापुर विधानसभा के मलेथू कनक तिराहे से उप जिलाधिकारी बीकापुर तहसील कार्यालय तक जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाल कर अपना कडा़ विरोध दर्ज किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्ले कार्ड लेकर “जन विरोधी यह सरकार,नहीं चलेगी नहीं चलेगी“ “भाजपा सरकार मुर्दाबाद“ “बढ़ी मूल वृद्धि वापस लो वापस लो“ आदि नारे लगाते रहे।

उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कोरोना काल के इस संकट भरे समय में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल पर मनमाने रूप से एक्साइज ड्यूटी व वैट लगाकर अपने जनविरोधी चेहरे को बेनकाब किया है उन्होंने कहा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में हुई बेतहाशा वृद्धि से मजदूर वर्ग भी अछूता नहीं रहा। गरीब मजदूर के पास भले ही वाहन ना हो, पर डीजल-पेट्रोल के बढ़ रहे दामों से वह भी परेशान नजर आता है।

गौरतलब है कि जब-जब भी पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े,तो रोजमर्रा काम आने वाली चीजों की महंगाई का ग्राफ स्वतः ही ऊपर चढऩे लगता है। इससे मध्यम वर्ग के अलावा मजदूर वर्ग की मुश्किल भी बढ़ जाती है और काम ना मिलने पर चिंता की लकीरें और बढ़ जाती है जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि 9,10 व 11 अगस्त को जनपद के प्रत्येक न्याय पंचायत में महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि एवं पेगासस जासूसी मामले को लेकर 2 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं कांग्रेस के शासनकाल में किए गए विभिन्न जनहित कार्यों से जनता को अवगत कराया जाएगा।

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती उमा सिंह, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह,प्रदेश सचिव सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य अशोक सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व प्रमुख कमलासन पांडे,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मधु पाठक,युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला,पूर्व सभासद राम धीरज यादव,रामनरेश मौर्य,शैलेंद्र पांडे,संजय तिवारी,आशुतोष शांडिल्य,विनोद यादव,दिनेश चौधरी,प्रभात यादव,रामचरित मौर्य ,राहुल मौर्य,उमाकांत गुप्ता,अजीत वर्मा,आशुतोष सिंह,प्रदीप निषाद,अब्दुल हकीम,अमरजीत रावत,बलवीर सिंह कोरी,बलवंत रावत,अर्जुन यादव,विपिन यादव,नवमी यादव,अभिषेक यादव,पवन वर्मा,विष्णु यादव,राम सागर रावत,राजेश पांडे,बसंत मिश्र,बृजेश रावत,ओम प्रकाश यादव,अभिषेक,भीम शुक्ला,पिंटू यादव,दिलीप गौड़,अमरीश कुमार पांडे,नीलम कोरी,उषा कोरी,अमानुल्लाह,मोहम्मद सलीम,राकेश यादव,हेमंत यादव,सनी यादव,शुभम यादव,साकिर सैयद,मोहम्मद अरबाज,गोपाल मिश्रा,नसीम खान सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  केंद्रीय गृहमंत्री के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.