in ,

महापौर परिषद की 111वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सम्मेलन कल

-देशभर के 70 महापौर होंगे शामिल

अयोध्या। रामनगरी में अखिल भारतीय महापौर परिषद की 111 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय सम्मेलन रामनगरी अयोध्या से होने जा रहा है। सम्मेलन में देशभर के 70 महापौर शामिल होंगे। 12 व 13 सितंबर को महापौर परिषद का सम्मेलन होटल पंचशील में होगा। इस सम्मेलन में यूपी के अलावा मध्य प्रदेश गुजरात महाराष्ट्र बिहार पंजाब राजस्थान केरल हरियाणा पश्चिम बंगाल तमिलनाडु व उड़ीसा के महापौर होंगे शामिल हो रहे है नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन सम्मेलन की अध्यक्षता करेगे अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय मेजबानी करेगे।

उत्तरप्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के द्वारा किया जाएगा शुभारंभ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन वर्चुअल के माध्यम से होगा।सभी सबको प्राप्त होगा इस कार्यक्रम में देशभर के महापौर लेगे हिस्सा और गुप्तार घाट के पंचमुख महादेव मंदिर है उसके मंत्री मैथिली शरण महाराज का राम राज्य में शासन व्यवस्था कैसी थी उस पर उनका 40 मिनट का संबोधन किया जायेगा इस महासम्मेलन में अपने जिले के बारे में क्या हुआ है क्या इसकी जानकारी देंगे।दो दिवसीय महापौर की बैठक और सम्मलेन की जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दी।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

राष्ट्रीय लोक अदालत में 14486 वादों को किया गया निस्तारित

हिन्दू युवा वाहिनी की हुई मण्डलीय समीक्षा बैठक