-संरक्षक राम बहादुर यादव,जिला महासचिव बख्तियार खान,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला समेत दर्जनों ने श्रद्धांजलि दिया
मिल्कीपुर। डॉ लोहिया महिला पीजी कॉलेज कुचेरा में पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई।इस मौक़े पर महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव ने कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव ने एक कुशल अध्यापक से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत करते हुए गरीबों, किसानो,शोषितों-वंचितों के मसीहा के रूप में लड़ाई लड़ते हुए विधायक,सांसद,मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री बनकर देश की सेवा किया,उनके निधन से पूरा देश दुखी हैं।
समाजवादी पार्टी के नि जिला महासचिव बख़्तियार खान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी मात्र समाजवादी पार्टी के संस्थापक ही नहीं थे बल्कि हर वर्ग की आवाज़ थे,नेताजी देश में आज एक विचारधारा बन चुके हैं उनका अलविदा कहना एक अपूर्णीय क्षति है।
शोक सभा में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला ने नेताजी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी ने अपनी दूरदर्शी सोच के बल पर समाजवाद को देश में बुलंदियों पर पहुंचाया,ऐसे जननायक का निधन पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।शोक सभा में मौजूद चन्द्रभवन यादव,अवनीश यादव,आशा पाठक,अभिषेक, सुरेश, हरिकृष्ण,आकांक्षा, प्रतिभा,गुड़िया,बृजेश, राधेश्याम,सतेंद्र,केशरी,सत्य प्रकाश,कुलदीप समेत दर्जनों लोगों ने स्व मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजलि दिया।