-निर्माणाधीन जन्मभूमि पथ, रामपथ,भक्ति पथ,धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों यथा जन्मभूमि पथ, रामपथ,भक्ति पथ,धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी।सर्वप्रथम मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन रामपथ के प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माणाधीन रामपथ के प्रथम फेज(नयाघाट से उदया चौराहे तक) में पी0डब्लू0डी0 के मुख्य अभियंता एवम सम्बन्धित अधिशासी अभियंता मौके पर पैदल चल कर देखें और जो भी कमियां नजर आये उन्हें तत्काल दुरुस्त कराये।पथ में डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट के पोल लगाने के लिए जिन भी कंपनियों को टेंडर प्राप्त हुआ है यदि उनके द्वारा निर्धारित समयावधि में पोल स्थापित नही कराये जाते है तो उन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराए।
उन्होंने कहा कि रामपथ निर्माण में सड़क निर्माण के साथ इसके सौंदरीकरण के कार्यों को भी साथ-साथ किया जाना है इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ तीव्र गति से कार्य करें। मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा जिन जिन चैनेजो की प्रगति धीमीं पाई गई उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व अधिकाधिक मैनपावर बढ़ाकर कार्य को तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियो को गुणवत्ता व प्रत्येक दिवस की प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन्मभूमि पथ प्रवेश द्वार एवम कैनोपी निर्माण के कार्य को दीपोत्सव तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एन0 के अधिकारियों को दिए।
निर्माणाधीन धर्मपथ के कार्यो की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि उक्त पथ पर दीपोत्सव के दौरान अत्यधिक दवाब रहेगा जिस कारण दीपोत्सव के पूर्व तक धर्मपथ में यूटिलिटी डक्ट एवम जी0एस0बी0 का कार्य पूर्ण किया जाए जिससे दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि अयोध्या एवम अयोध्या कैंट में जिन जिन सड़कों एवं गलियों को विभिन्न कार्यो यथा सीवर,अंडरग्राउंड केबलिंग आदि के लिए खोदा गया है उसे तत्काल रेनस्टेट(मरम्मत) किया जाय।
बैठक में नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह,डी0एफ0ओ0 सितांसु पांडेय,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (एल0ए0) सुरजीत सिंह,सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित रहे।