-सार्वजनिक उपक्रम के सभापति ने की विकास कार्यो की समीक्षा
रुदौली। विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम व निर्माण समिति के सभापति रामचंद्र यादव ने समिति के सदस्यों के साथ तहसील सभागार में समीक्षा बैठक की। विभिन्न निगमों के निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। 30 नवम्बर तक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभापति विधायक रामचन्द्र यादव ने एक एक परियोजना की प्रगति की जानकारी अफसरों से की। जल निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास परिषद, लोनिवि, समाज कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर विकास विभाग, सिंचाई व जलसंसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मवई आईटीआई का मामला उठा।
सभापति ने बताया कि जब केंद्र सरकार ने धनराशि जारी कर दी है तो अभी तक क्यों निर्माण नहीं शुरू हुआ। रुदौली ओवरब्रिज की समीक्षा के दौरान जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने पर जोर दिया। शुजागंज विद्युत उपकेंद्र से होने वाली फाल्ट को सही कराने का निर्देश एसडीओ को दिए। समिति ने निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र व ओवरब्रिज, कामाख्या भवानी में सीएचसी व राजकीय इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर समिति के सदस्य विधायक सतीश शर्मा, सूर्यभान सिंह, संजू कसौंधन, सीओ रितेश सिंह, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
समिति के सदस्यों ने की गोमती आरती
-कामाख्या भवानी पहुंचकर समिति के सदस्यों ने आदि गंगा गोमती की आरती की। यहां कामाख्या भवानी में पूजा अर्चना की। यहां पर चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।