हिन्दी प्रचार-प्रसार सेवा संस्थान की हुई बैठक
अयोध्या। हिन्दी को पूर्ण आत्मसात किये बिना राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास संभव नहीं। उक्त उद्गार तुलसी स्मारक भवन रायगंज अयोध्या में हिन्दी प्रचार-प्रसार सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार आरटीआई कार्यकर्ता शिवकुमार फैजाबादी ने व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में अपनी पैठ बनाने के लिए भाजपा सरकार ने निभाया फार्मूले को नष्ट किया, जो उचित नहीं है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये आजमगढ़ से आये हुये वरिष्ठ कवि उदय नारायण सिंह निर्झर ने कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति को सम्पूर्ण विश्व में पुर्नस्थापित करने के लिए हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करना होगा। मुख्य वक्ता के रूप में अपनी अभिव्यक्ति में वरिष्ठ साहित्यकार एवं तमाम राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्भान से अलंकृत डाॅ0 देवी सहाय दीप ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम की धरती अयोध्या में हिन्दी भवन व वाचनालय तथा सरकारी प्रेस की नितान्त आवश्यकता है। बैठक का संचालन करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ0 सम्राट अशोक मौर्य ने सबका आभार प्रकट करते हुये 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस को भव्यता से मनाने की अपील की। उक्त अवसर पर समाज के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 51 विभूतियों को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखाजो सर्वसम्मत रूप से स्वीकार किया गया, बैठक में संस्थान के संरक्षक मण्डल सदस्य व मूक बधिर विद्यालय के प्रबन्धक व वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी स्मृतिशेष डाॅ0 कृपाशंकर तिवारी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। उक्त अवसर पर उपस्थित रहकर अपने विचार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह, डाॅ0 रामकरन सिंह कुशवाहा, डाॅ0 संजय पाण्डेय, कुमार मुकेश भारतीय, भानु प्रताप सिंह, सुभाष चैरसिया, नारायण मिश्र, रामवक्श यादव, पवन पाण्डेय, श्याममित्र, सम्पूर्णानन्द बागी, मुजम्मिक फिदा हुसैन, रामजी राम यादव, महेन्द्र त्रिपाठी, आनन्द स्वरूप गौड़, डाॅ0 तेजभान मिश्र, मास्टर खलीक अहमद, कात्यानी उपाध्याय, डाॅ0 स्वदेश मल्होत्रा, बृजेश मौर्य, शिवकुमार मिश्र, मेनका सिंह, भारती सिंह, सावित्री मिश्र, आदि रही। उक्त अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख साहित्यप्रेमियों में शिवसामन्त मौर्य, मं0 आशुतोषानन्द त्रिपाठी, अम्बिका त्रिपाठी, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, ओंकारनाथ पाण्डेय, अयोध्या मौर्य, विन्ध्यवासिनी शरण पांडिया, तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु, अमर पटेल, विकांशू मौर्य, आशीष मौर्य, गोविन्द सोनी,, डाॅ0 राम बदल, रामकेर सिंह, कृष्णचन्द्र मौर्य, सुभाष मौर्य, रीता शर्मा, गुड़िया त्रिपाठी, शीलदास, डाॅ0 आर0 पी0 वैद्य, सुषमा तिवारी आदि रहे।