मिल्कीपुर। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन गोरेलाल ने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया। दिवस में सबसे अधिक मामले राजस्व, विद्युत विभाग व खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त हुए शिकायत कर्ताओं को एडीएम ने समाधान का आश्वासन दिया।
तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रशासन गोरेलाल ने की। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर करें जिससे शिकायतकर्ता की समस्याओं का सही समाधान हो सके। उन्होंने लंबित शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने पर एडीएम ने विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। समाधान दिवस में 128शिकायत दर्ज की गई, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस के सिंह, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर केडी शर्मा ,पुलिस क्षेत्रअधिकारी मिल्कीपुर रुचि गुप्ता, तहसीलदार परमेश कुमार, नायब तहसीलदार एचएन तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज रमाशंकर, प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह, खण्डासा थाना उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, उप निरीक्षक इनायतनगर अमरेश कुमार सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एडीएम प्रशासन ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें
3
previous post