-
पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा खेल
-
शिकायत करने वालों को ही फंसा देती है पूराकलन्दर थाना पुलिस
फैजाबाद। थाना पूराकलन्दर क्षेत्र के ग्राम मोईया कपूर पुर निवासी महिला रामकली पत्नी भुट्टू ने बताया की हमारे गाँव के ही रहने वाले सीताराम पुत्र किशुन कपिल पुत्र सत्यप्रकाश व बरखू पुत्र सीताराम लगभग 20 वर्ष से अवैध जहरीली शराब बेचने का काम पुलिस व आबकारी विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारियो की मिली भगत से करते है व विरोध करने वालों को फर्जी मुकदमे में पूराकलन्दर के क्षेत्रीय दरोगा जो उक्त लोगों से महीना लेकर शराब बिकवाते है फंसाने की धमकी देकर धन उगाही करते है ।
गाँव में सीताराम, कपिल,व,बरखू की इस प्रकार दहशत व भय का माहौल व्याप्त है की कोई भी डर के कारण विरोध करने की हिम्मत नहीं करता है पीड़ित महिला के पति ने 22 जुलाई को शराब पीकर गाली गलौज दे रहे थे। महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे अंजान व्यक्ति का विरोध करने पर उसके के पति पर शराब व्यवसायियों द्वारा जान लेवा हमला किया गया जिससे पति का हाथ कट गया थानापूरा कलन्दर पर शिकायत करने पर मामूली केस दर्ज कर मामले को दबा दिया गया वहीं बिपक्षियों ने पुलिस से मिलकर उल्टे शिकायत करने वाली महिला के पति भुट्टू व पुत्आई दिनेश के विरूद्ध एफ .आई.आर दर्ज कर प्रताड़ित करते है।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से रामकली ने निवेदन कर कहा कि गाँव में कच्ची शराब बेचने की वजह से बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है जिससे गाँव की महिलाओं व बहन बेटियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। ग्राम वासियो का प्रतिनिधित्व कर रहे समाज सेवी डा.राहुल कुमार ने बताया की मोईया कपूर पुर गाँव में अबैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाते हुये भ्रष्ट अधिकारियो के विरूद्ध ठोस कानूनी कार्यवाई करना समाज की सुरक्षा की दृष्टि से उचित होगा। पीड़ितों का कहना है कि पूराकलन्दर थाने की पुलिस उस अपराधी का साथ दे रही है जिसके विरूद्ध थाना में ही धारा २७२ अन्तर्गत एफ .आई.आर.दर्ज है व संबधित न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा से दण्डित भी किया जा चुका है तथा उच्च न्यायालय लखनऊ से जमानत पर है डा .राहुल कुमार ने कहा की अगर जल्द से जल्द दोषियों के विरूद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं होगी तो जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी