-नवागत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोहावल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
अयोध्या। नवागत जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सोहावल तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर, समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है, इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।
तहसील सोहावल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विकास खण्ड मसौधा के ग्राम कैल के ग्रामवासी द्वारा बटवारा पत्रावली में तामील नोटिस विगत तीन वर्ष में न जारी होने के कारण अग्रिम कार्यवाही न हो पाने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में विकासखंड सोहावल के ग्राम मीरपुर कांटा के निवासी द्वारा दाखिल खारिज करने का आदेश खतौनी में दर्ज कराने के अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सोहावल को कार्यवाही के निर्देश दियें।
इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व, पुलिस, पैमाइश, बटवारा, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड आदि संबंधित मामलों पर शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया।
अवशेष 160 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सोहावल को दिया। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम सोहावल सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की समाप्ती के पश्चात तहसील परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने सहजन का पौधा तथा एस.एस.पी. ने आम के पौधे का रोपण किया गया।
मिल्कीपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सुनी जन शिकायतें
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस में तेंधा पूरे बढ़ईन गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम प्रताप ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके खेत को जाने वाला एक मात्र चकमार्ग है। जिसकी पैमाइश हेतु कई बार शिकायती पत्र दिया गया जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर चकमार्ग की पैमाइश करके चिन्हित कर दिया था। लेकिन विपक्षी राम बहादुर, तेज बहादुर पुत्रगण राम केवल, शिव बहादुर पुत्र गनेशी, माता बदल, शिव बादल पुत्रगण गनेशी द्वारा पुनः चकमार्ग को खेत में मिला कर जोत लिया और धान की रोपाई कर लिया है।
श्री सिंह ने मामले को संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक को उक्त लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने व चकमार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने का निर्देश दिया है। तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 63 शिकायतें पेश हुई जिनमें मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी व पुलिस विभाग से संबंधित छाया रहा।
एडीएम वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, उपखंड अधिकारी विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार, मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।