पहले दिन आयोजित हुए करीब तीन दर्जन मुकाबले
अयोध्या। प्रतियोगिताएं व्यक्ति में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है रायपुर मेला मैदान में आयोजित ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की साथ स्थानीय स्तर की प्रतिभाओं को भी निखारने का मौका मिलेगा। शनिवार को यह बातें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बीकापुर जितेंद्र सिंह “बब्लू“ ने कही। वह रायपुर मेला मैदान पर आयोजित दो दिवसीय विराट दंगल प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ छात्र नेता व समाजसेवी शिवेंद्र सिंह थे जबकि अध्यक्षता आयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह ने व उद्घोषक मऊ से आए पवन सिंह रहे।
शनिवार को मेले के मौके पर स्थानीय लोगों से भरा रहने वाला रायपुर मेला मैदान पहली बार राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध पहलवानों को देखने आए हजारो की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया। इस बीच ढोल नगाड़े के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत पूर्वाहन 11 बजे रायपुर मेला के संरक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बुढऊ सिंह, मुख्य अतिथि जितेंद्र “सिंह बब्लू“,उनके पिता इच्छा राम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि शिवेंद्र सिंह द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा गैर जनपद से बुलाए गए विशेष कलाकारों द्वारा स्थानीय संभ्रांत, वृद्धजनों प्रधानों, समाजसेवियो तथा आयोजन समिति के पदाधिकारियों को साफा बांधकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
दंगल की शुरुआत पुरुष वर्ग में महाराजगंज के मोनू अयोध्या के प्रदुम के बीच कुश्ती के साथ हुई जिसमें मोनू पहलवान ने निर्धारित समय में ही अपने अपने प्रतिद्वंदी प्रदुम को पटकनी देकर जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला मुमताज नगर के आसाराम व गोरखपुर के विजय यादव के बीच हुआ जो बारबार पर झूठ गया। इसी तरह गोरखपुर के राजन यादव व मुमताज नगर के राम निहाल तथा मऊ के दीपक व नेपाल के ठाकुर के बीच हुआ मुकाबला भी बराबर पर छूट गया। महिला वर्ग में पहला मुकाबला गोरखपुर की करिश्मा तथा अयोध्या की अर्पिता यादव के बीच हुआ जो बराबर पर छूट गया जबकि दूसरा मुकाबला स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की सुगंधा पाल व अयोध्या की निशा मौर्य के बीच हुआ जिसमें सुगंधा पाल ने निर्धारित समय में ही जीत हासिल की। पहले दिन के पुरुष वर्ग के मुकाबलो में नेपाल से आए देवा थापा ने अपने वजन से तीन गुना वजन के पहलवान को शिकस्त देकर प्रतियोगिता को रोमांचित बना दिया।
आयोजक आलोक सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन करीब तीन दर्जन कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई इनमें बराबर पर छूटे मुकाबलों में पहलवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया जबकि जिन मुकाबलों में पहलवान विजई घोषित हुए हैं उन्हें अगले दिन समापन अवसर पर सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन 20 अक्टूबर की दंगल प्रतियोगिता पूर्वाहन 11 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगी जिसके बाद प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। इस मौके पर वीरेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश जगदीश सिंह, रामबख्श सिंह, दान बहादुर सिंह, ननकऊ सिंह, इच्छाराम सिंह, दिनेश सिंह, दीपेंद्र सिंह चेयरमैन, दुर्विजय सिंह, चंद्रभान सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह सहित आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।