-कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर में हुई सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता
अयोध्या। प्रतियोगिता हमें सफलता दिलाने में मदद करती है क्योंकि वर्तमान परिवेश प्रतिस्पर्धात्मक है। प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के मन में आत्मविश्वास भाव जाग्रत होता है। किसी छोटे से ऑडिशन में जीतने के बाद बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे वह और भी बड़े मंच का आसानी से सामना कर सकता है।
उक्त बातें सासंद लल्लू सिंह ने हैरिंग्टनगंज कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर में आयोजित सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता के दौरान कही। उन्होनें आगे कहा कि सांसद सांस्कृतिक मेधा प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास बढ़े, उन्हे बेहतर मंच मिले इसी उद्देश्य के साथ आयोजित की जा रही है।
इस दौरान आयोजित छः प्रतियोगिताओं में 72 विद्यालयों के छात्र-छात्राओें ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में अंशू प्रथम, अनन्या विश्वकर्मा द्वितीय, प्रिंस तृतीय स्थान पर रहें। निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान गौड़ प्रथम, काजल द्वितीय, आकृति मौर्या तृतीय स्थान पर, भाषण प्रतियोगिता में दामिनी जायसवाल प्रथम, नैन्सी द्वितीय, पुष्पा तृतीय स्थान पर रहीं।
काव्य पाठ में अंश प्रथम, अरूसिया वर्मा द्वितीय, कोयल तृतीय स्थान पर रहीं। बाल संसद गठन प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूरूखास द्वितीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय सहजनवां प्रथम स्थान पर, पू.मा.वि. रूरूखास दूसरे तथा पू.म.वि. देवकलीमाफी तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान ब्लाक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सहित संचालन समिति के सदस्य, सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।