in ,

स्वच्छता ही सेवा अभियान को बनायें सफल : नितीश कुमार

-कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा को लेकर डीएम ने की बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत (कचरा मुक्त भारत पखवाड़ा) का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा की थीम कचरा मुक्त भारत है। इसका उद्देश्य दृश्यमान साफ सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण व समृद्व से सम्बंधित है। उक्त अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा बैठक आवासीय सभागार में की। जिसमें उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत भवन, विद्यालय, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास पुराना एकत्रित कचरा जिसकी कई दिनों से साफ सफाई न हुई हो, को चिन्हित कर सफाई करने, ग्राम पंचायत के पास स्थित नदी के तट के किनारों से प्लास्टिक कूडे़ को हटाने हेतु सफाई अभियान चलाये जाने, ग्राम पंचायत स्थित विद्यालय में स्वच्छता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता कराये जाने व पुरस्कार वितरण किये जाने, ग्राम पंचायत में ठोस कचरा व कूड़ा एकत्रीकरण व उसके छटाई विषय पर लाउड स्पीकर पर प्रचार प्रसार करायें तथा जनपद की सभी ग्राम पंचायतों से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक कचरे का सग्रहण अभियान चलाकर विकास खण्ड पर एकत्रीकरण करायें, ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा पेयजल स्वच्छता समिति निगरानी समिति के सदस्यों के साथ घरों का भ्रमण कर शौचालय प्रयोग, सामान्य साफ सफाई व कूड़े का घर पर ही न सड़ने वाले व सड़ने वाले कूड़े की छटाई के विषय में बताये जाने तथा 01 अक्टूबर को स्वच्छता दौड़ का आयोजन किये जाने व ग्राम पंचायत में बैठक कर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु संकल्प किये जाने और 02 अक्टूबर को ग्रामसभा का आयोजन कर ग्राम के सभी नागरिकों के साथ स्वच्छता शपथ लिये जाने के निर्देश दिये है। बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

प्रतियोगिता सफलता दिलाने में करती है मदद : लल्लू सिंह

कुशल प्रबंधन से भव्य बनेगा अयोध्या का दीपोत्सव : प्रो. प्रतिभा गोयल