-
फिलेटली में आकर्षक डाक टिकट उपलब्ध
-
प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प कैम्प से बनवाये अपने डाक टिकट
फैजाबाद। जिंगल बेल एकेडमी के छात्रों को स्कूल द्वारा डाकघर की कार्य प्रणाली प्रोजेक्ट पर फैजाबाद प्रधान डाकघर में छात्रों के भ्रमण किया । इस दौरान डाक सहायक शैलेश शर्मा बच्चो को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, पत्रों के प्रेषण, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, के साथ साथ खाता खोलने के तरीके भी बताया अचानक निरीक्षण करने पहुंचे फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने छात्रों को डाकघर की महत्ता को बताते हुए कहा कि डाकघर आम आदमी से लेकर पूजींपतियों को एक दर, एक सामान सेवा देने का काम करता है । श्री दुर्गापाल ने बच्चो को डाक विभाग के फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) के बारे में बताया गया। फिलेटली को किंग आफ हाबी – हाबी आफ किंग भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। इसमें रूचि रखने वाले छात्रों को डाकघर में फिलेटली खाता खुलवाने के कहा इससे उन्हें नये नये टिकट घर बैठे ही मिलते रहेगें साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फैजाबाद प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प का काउंटर लगा है जिसमे कोई भी अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि श्री सिंह ने भ्रमण करने आये इसके साथ ही भृमण करने आये बच्चों को 22 सितम्बर को बनारस में प्रधानमंत्री द्वारा रामायण थीम पर जारी किए गए डाक टिकट के बारे में विस्तार से बताया और सभी छात्रों के अभिभावक से अपने बच्चों के सामान्य ज्ञान के लिए फिलेटली खाता खोलने के लिए अपील भी किया । इस अवसर पर सहायक अधीक्षक ए के सिंह एव जे बीए की शिक्षक शशी पाण्डेय मौजूद रहे ।