-अवध विवि के फाईन आर्ट्स व अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान हुआ आयोजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाईन आर्ट्स तथा अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय मतदाता जागरुकता तथा भित्ति चित्रण एवं सैण्ड आर्ट कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को “आओ मतदान करें” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें आवासीय परिसर के लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन चित्रो का निर्माण किया।
इस अवसर पर आयोजन सचिव सरिता सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आयामां से चित्रों को उकेरा और संदेश दिया कि प्रत्येक जनमानस को मतदान अवश्य करना चाहिये।कार्यशाला की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि आओ मतदान करें विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता तीन दिनों तक फाईन आर्ट्स विभाग में सम्पन्न होगी है। छात्र-छात्राओं को अपनी सृजनात्मक के साथ चित्रण का कार्य करना है। पोस्टर प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक की भूमिका विभाग की रीमा सिंह निभाई।
इस दौरान अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभागाध्यक्ष एवं ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 मृदुला मिश्रा, डॉ0 प्रिया कुमारी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, कविता पाठक, डॉ0 अनिल मिश्रा, डॉ0 अनुराग पाण्डेय, डॉ0 त्रिलोकी यादव, आशीष प्रजापति एवं शिव शंकर यादव एवं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।