बीकापुर। प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जिले के बर्डर कूरेभार थाना क्षेत्र के शुक्रवार दोपहर दखिनवारा चौराहे पर विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो गाड़ी पर पर सवार आधा दर्जन लोग गम्भीर घायल हो गए। हादसे में विशाल, प्रिया 22 वर्ष, सोनू 18 वर्ष, अभिषेक 32 वर्ष, प्रभात 20 वर्ष व ड्राइवर को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुँची थाना कूरेभार पुलिस व चौरे बाजार चौकी पुलिस की सक्रियता से तुरंत एम्बुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। बताया जा रहा है कि रोडवेज़ सवार यात्रियों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं। वही बोलेरो पर सवार दो घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
42
previous post